हरियाणवी गाने पर देवर-भाभी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख यूजर्स बोले ‘इनके सामने सपना चौधरी भी फेल’

devar-bhabhi became uncontrollable on Sapna Choudhary song सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 01:06 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 01:07 PM IST

devar-bhabhi became uncontrollable on Sapna Choudhary song: आपने अक्सर देखा होगा कि देवर और भाभी की जोड़ी न हो तो हंसी-मजाक के पल देखने को नहीं मिलते। दोनों ही घर में खूब हंसी-मजाक और मस्ती करते रहते हैं। भाभी जहां अपनी साड़ी के साथ ही डांस में कमाल दिखाना पसंद करती हैं तो वहीं देवर भी उनके साथ डांस में शामिल होने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते।

Read more: ‘BJP के लिए डरने और छिपाने जैसी कोई बात नहीं…’, विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

किसी भी गाने पर डांस करके अपने ठुमके से लोगों के दीवाना बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते। इन दिनों या तो भोजपुरी-हरियाणवी गाने पर डांस देखे जा रहे हैं या पुराने हिट सॉन्ग पर डबल धमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है।

देवर-भाभी ने जमकर लगाए ठुमके

वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी ने नीले रंग की बेहद ही सेक्सी साड़ी पहनी हुई है और वह अपने देवर के साथ बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रही हैं। उनका डांस देखने के बाद कोई भी दीवाना हो जाएगा।

Read more: 6 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, नाबालिग आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

devar-bhabhi became uncontrollable on Sapna Choudhary song: बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग ‘गोरे तन से सरकता जाए’ पर भाभी ने देसी अंदाज में अपने ठुमके दिखलाएं, जिन लोगों ने देसी भाभी का डांस देखा वह तारीफों के पुल बांध रहा है। वीडियो में आप गौर करेंगे कि भाभी के साथ उसका देवर भी कमर मटका रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देसी भाभी के ठुमके को देखकर हर कोई वाहवाही कर रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें