Disney+ Hotstar Will Cost Money : Disney+ Hotstar ने दिया जोर का झटका, अब इस काम के लिए भी देनें होंगे पैसे
Disney+ Hotstar Will Cost Money : Disney+ Hotstar यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने की स्थिति में कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
Disney+ Hotstar Will Cost Money : Disney+ Hotstar ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके अनुसार पासवर्ड शेयर करने वाले उपयोगकर्ताओं को अब अलग-अलग सदस्यता लेने की आवश्यकता होगी। अब किसी अन्य उपयोगकर्ता के अकाउंट से कंटेंट देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा।
Disney+ Hotstar Will Cost Money : Disney+ के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ह्यू जॉनसन, ने बताया कि अब उपयोगकर्ताओं को पासवर्ड शेयरिंग के लिए अलग से सदस्यता लेनी होगी। जॉनसन ने बताया कि अगर कोई उपयोगकर्ता अपने प्लान में अपने घर के बाहर के लोगों को शामिल करना चाहते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना होगा Disney+ का कंटेंट देखने के लिए। फिलहाल, एक अकाउंट केवल एक ही घर में उपयोग किया जा सकेगा। ये पहल से Disney+ को काफी फायदा हो सकता है। ये पहली बार नहीं हो रहा है की किसी OTT प्लेटफार्म ने ये कदम उठाया हो, Netflix ने पहले ही ऐसा किया था।
Disney+ Hotstar Will Cost Money : Netflix के इस कदम उठानें का मुख्य कारण था कि बहुत से उपयोगकर्ता अपने दोस्तों या परिवार के अकाउंट से कंटेंट देख रहे थे, जिससे प्लेटफ़ॉर्म को नुकशान हो रहा था। अब एक्सट्रा सदस्य के साथ अकाउंट शेयर करने के लिए उपयोगकर्ताओं को 7.99 डॉलर (करीब 660 रुपये) की अतिरिक्त शुल्क देनी होगी।
बता दें कि फिलहाल साफ नहीं हुआ है कि Disney+ Hotstar यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने की स्थिति में कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा। प्लेटफॉर्म ने इस साल अपने नियम और शर्तों में बदलाव किया है और नए ग्राहकों के लिए शर्तें 25 जनवरी से लागू हो गई हैं। वहीं, मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए बदलाव की शुरुआत अगले महीने 15 मार्च से होगी।

Facebook



