सिडनी। Female Teacher had Sex with Student : टीचर और छात्र का रिश्ता गुरु और शिष्य के जैसा होता है लेकिन कलयुग में इस रिश्ते को तार तार कर दिया है। आजकल सोशल मीडिया पर टीचर और छात्र के संबंध और प्रेम प्रसंग की खबरें वायरल होती हुई दिखाई देती हैं। भारत ही नहीं दुनियाभर में टीचर और छात्र के बीच संबंधों की घटनाएं सामने आती हैं। इतना ही नहीं इस घटनाओं से अब तो छात्रों के परिजन भी हैरान में हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक टीचर का शर्मसार करने वाला कांड सामने आया है। जिसने एक छात्र का भविष्य खतरे में डाल दिया है।
Female Teacher had Sex with Student : सिडनी की कलियुगी टीचर का नाम टायला ब्रेली है। 30 साल की इस खूबसूरत टीचर ने अपनी स्टडी और नॉलेज से एक बच्चे की लाइफ बनाने के बजाए उसे अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर उसका जीवन नर्क कर दिया। टायला ने एक दिन मौका देखकर कार में अपने स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए और चोरी छिपे अपने प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया। जानकारी के मुताबिक साउथ-वेस्ट सिडनी स्थित हाईस्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के टीनेजर लड़के के साथ कई बार यौन अपराधों को अंजाम देने के आरोप में 30 वर्षीय टीचर टायला को गिरफ्तार किया गया है।
टायला पर अपने अधिकार क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाने, उसे गलत नीयत से छूने और लगातार उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। जानकारी मुताबिक टायला अपनी गिरफ्तारी के बाद हाईपर हो गई थी। मीडिया के सवाल पूछने पर टायला ने भड़कते हुए कहा, ‘मैं जेल जा रही हूं, है ना? आपको खुश होने के लिए इतना काफी है। मैं अपना परिवार, अपना पति, अपनी नौकरी खोने जा रही हूं।
आरोप है कि टायला छात्र को कुछ दवाएं भी खिलाती थी। टीचर और स्टूडेंट के बीच संबंध बनाने की शुरुआत इसी साल जुलाई में हुई। दोनों स्नैपचैट पर मिले थे। पहले मैसेजिंग शुरू हुई और अचानक वो इतने करीब आ गए कि उनके संबंधों के चर्चे और वीडियो दोनों वायरल हो गए। पुलिस के मुताबिक टायला ने अपनी कई न्यूड़ फोटो और आपत्तिजनक वीडियो लड़के को भेजे थे। रिश्ते बनाने की शुरुआत टायला ने अपने घर से की। उसने स्टूडेंट को घर बुलाकर उसके साथ आपत्तिनजक हरकतें शुरू की और पूरी तरह से अपने वश में कर लिया। इसके बाद कभी स्कूल तो कभी कार जहां मौका मिला टायला उसका उत्पीड़न करने लगी।
टायला फिलहाल जमानत पर हैं। उनकी शादी 2023 में हुई थी। हालांकि केस के ट्रायस के दौरान उसकी फैमिली ने उसका बचाव किया। शिक्षा विभाग ने उसे बिना सैलरी दिए सस्पेंड कर दिया। वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल में और कड़े सुरक्षा इंतजाम करने की बात की है।
Shadi Ke Baad Dulhan Ka Kand : शादी के बाद…
3 days ago