“इश्क और जंग में सब कुछ जायज है” छुट्टी मनाने गए Boyfriend की जगह Girlfriend ने दी कॉलेज की परीक्षा, इस विश्वविद्यालय का मामला

बॉयफ्रेंड अपनी परीक्षाओं के बीच उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने निकल गया तो गर्लफ्रेंड उसकी जगह कॉलेज में एग्जाम देने बैठ गई।

“इश्क और जंग में सब कुछ जायज है” छुट्टी मनाने गए Boyfriend की जगह Girlfriend ने दी कॉलेज की परीक्षा, इस विश्वविद्यालय का मामला
Modified Date: December 26, 2022 / 01:16 pm IST
Published Date: December 26, 2022 1:16 pm IST

Girlfriend gave college exam in absence of boyfriend Gujarat  प्यार में क्या क्या हो जाता है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि  ‘इश्क और जंग में सब कुछ जायज है…’ अब तक भले ही यह बात आपको सुनने को मिली हो, लेकिन एक प्रेमिका ने इसकी मिसाल तक पेश कर डाली। बॉयफ्रेंड अपनी परीक्षाओं के बीच उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने निकल गया तो गर्लफ्रेंड उसकी जगह कॉलेज में एग्जाम देने बैठ गई। अब सजा के तौर पर डमी कैंडिडेट बनी लड़की की डिग्री रद्द करने और असल छात्र को तीन साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

Girlfriend gave college exam in absence of boyfriend Gujarat  दरशल गुजरात के सूरत स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनवर्सिटी (VNSGU) का यह मामला है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन अगर निष्पक्ष मूल्यांकन और परामर्शदात्री दल (FACT) की सिफारिश को स्वीकार करता है तो डमी उम्मीदवार के तौर पर परीक्षा देने बैठी लड़की की सरकारी नौकरी भी जा सकती है। इसके साथ ही उसकी खुद की डिग्री भी रद्द की जा सकती है, जो कि खुद उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है। वहीं, वास्तविक छात्र को भी अगले तीन साल तक परीक्षा देने से रोका जा सकता है।

इस घटना की जांच की जा रही है। जिसमें सरकारी जांच कमेटी और विश्वविद्यालय प्रबंधन समेत परिक्षा प्रभारी की रिपोर्ट सामने आई है। जांच कमेटी के अनुसार दोनों छात्रों का करियर खराब हो सकता है लेकिन अभी तक इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है।

 ⁠

Read More: बर्थडे से एक दिन पहले हैक हुआ सलमान खान का ट्विटर एकाउंट, सुंदर पिचाई, डोनाल्ड ट्रंप जैसे 40 लोगों के एकाउंट पर भी साइबर अटैक

Read More: New Maruti Swift 2023 : मारुती स्विफ्ट का नया मॉडल जल्द आएगा बाजार में, लुक देख हैरान हो जाएंगे आप, कीमत और फीचर्स जानें यहां


लेखक के बारे में