सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने साली से कर दी ऐसी डिमांड, सुनकर बाराती भी बोले- शादी तो हो जाने दो इतनी भी क्या जल्दी है
Dulhe ne Kar di Shali se aisi Demand! सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने साली से कर दी ऐसी डिमांड, सुनकर बाराती भी बोले- इतनी भी क्या जल्दी है
Marriage Law Latest News
महराजगंज: Dulhe ne Kar di Shali se aisi Demand देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो गया है तो शादी से जुड़ी खबरों का आना तो जायज सी बात है। वहीं, सोशल मीडिया पर शादियों की रस्मों से जुड़े वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले शाली से ऐसी डिमांड कर दी कि बवाल मच गया। दूल्हे की ये डिमांड तो बारातियों को भी नहीं पची। आखिरकार पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ।
Dulhe ne Kar di Shali se aisi Demand मिली जानकारी के अनुसार मामला चौक थाना क्षेत्र का है, जहां के वनटांगिया वनग्राम बहुअहिया के रहने वाले एक लड़के की शादी पास ही के गांव में रहने वाली युवती से तय हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी की मौत हो गई। नवविवाहिता की मौत के बाद युवक के ससुराल वालों ने छोटी बेटी यानि उसकी साली से शादी करने का ऑफर दिया। युवक ने भी तत्काल स्वीकार कर लिया।
दोनों परिवार की ओर से तय समय के अनुसार 24 अप्रैल को बुधवार को चौक क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में शादी के लिए दोनों पक्ष एकत्रित हुए। दोनों परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी होने लगी। उसी दौरान दूल्हे ने बाइक को लेकर पूछताछ की। लड़की के परिजन फौरन बाइक देने में असमर्थता का इजहार किए। इसके बाद मामला बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार वालों ने पहले ही बाइक देने की बात कही थी।
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्राम प्रधान रमेश सहानी और रिश्तेदारों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को समझा कर शादी के लिए तैयार किया। जिसके बाद विवाह की सभी रस्में पूरी हुईं।

Facebook



