Dulha Dulhan Suhagrat Video: तीन बहनों ने एक ही दूल्हे से की शादी, कमरे में पहुंचते ही पहले सुहागरात को लेकर हो गई लड़ाई, किसी ने लीक कर दिया वीडियो
Suhagrat Manane ke lie lad padi 3 bahne! तीन बहनों ने एक ही दूल्हे से की शादी, कमरे में पहुंचते ही पहले सुहागरात को लेकर हो गई लड़ाई
नई दिल्ली: Suhagrat Manane ke lie lad padi 3 bahne सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह से जुड़ी कई खबरें तेजी से वायरल होती है। साथ ही दूल्हा—दुल्हन से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर बवाल काट रहे हैं। इसी कड़ी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन दुल्हन सुहागरात मनाने को लेकर लड़ाई करती हुई नजर आ रहीं हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
Suhagrat Manane ke lie lad padi 3 bahne सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कहती है कि देखो हम बड़े हैं इसलिए पहले सुहागरात हम बनाएंगे ये हमारा हक है। इतना सुनते हैं कि दुल्हन की छोटी बहन खड़ी हो जाती है और कहती है कि देखो तीनों की शादी एक साथ हुई है तो सुहागरात पर भी सबका बराबर का हक है। फिर तीसरी और सबसे छोटी बहन कहती है कि हम उनसे ही पूछ लेते हैं कि सुहागरात पहले किसके साथ मनाएंगे। इतने में कमरे में एक अन्य औरत की एंट्री होती है और वो कहती है कि हम एक काम करते हैं पर्ची निकाल लेते हैं जिसके नाम की पर्ची पहली निकलेगी वो पहले सुहागरात मनाएगी। वीडियेा को देखने के बाद ये तो तय हो गया है कि तीनों सगी बहनें हैं और एक ही युवक से तीनों की शादी हुई है।
इस वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा भी किया गया है कि ये किसी सीरियल का वीडियो है। वीडियो को अब तक 180.9K से अधिक लोगों ने देखा है। साथ ही मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं।
ये कौन सा serial है पैनचो जहां सुहागरात के लिए fight हो रही है
😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/ICd8AuuRYy— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) March 16, 2024

Facebook



