धरी रह गईं शादी की तैयारियां, सात फेरे से पहले आई ऐसी खबर, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

धरी रह गईं शादी की तैयारियां, सात फेरे से पहले आई ऐसी खबर : Groom Runs Away with 2 children's Mother before Wedding

धरी रह गईं शादी की तैयारियां, सात फेरे से पहले आई ऐसी खबर, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

5 year old Muslim girl can marry on her own wish

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: November 28, 2022 10:33 pm IST

Groom Runs Away with 2 children’s Mother  घर में शादी की धूम थी। सभी लोग बेटी के विवाह के लिए हंसी-खुशी तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ऐसी खबर आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। दरअसल, शादी से 4 दिन पहले एक दूल्हा दो बच्चों की मां संग फरार हो गया। ये पूरा मामला हरियाणा के अंबाला का है।

Read More : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आधा दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी सूची 

Groom Runs Away with 2 children’s Mother  दरअसल, मामला शहजादपुर थाना एरिया के तहत आने वाले गांव कोड़वा निवासी रामकरण ने बताया कि उसके 24 वर्षीय बेटे शशि कुमार की 2 दिसंबर को शादी होनी है, लेकिन रविवार शाम 4 बजे शशि बाइक लेकर घर से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे शशि को पड़ोसी में रहने वाली महिला लेकर भागी है। महिला 2 बच्चों की मां है। परिजनों ने पुलिस को देकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है। साथ ही बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई।

 ⁠

Read More : बदले गए इस जिले के एसपी, अब धर्मेंद्र सिंह छवई संभालेंगे कमान, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल

शहजादपुर थाना प्रभारी बीरभान ने बताया कि युवक के दोनों मोबाइल नंबर फिलहाल स्विच ऑफ है। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है। कॉल डिटेल आने के बाद ही पता चल सकता है कि युवक किससे बात करता था और किसके साथ भागा। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।