Suitcase me Girlfriend Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल ले आया युवक, कमरे के अंदर जाने से पहले खुल गई पोल, देखें वीडियो
Suitcase me Girlfriend Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल ले आया युवक, कमरे के अंदर जाने से पहले खुल गई पोल, देखें वीडियो
Suitcase me Girlfriend Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल ले आया युवक / Screengrab
- ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
- बॉयज हॉस्टल में सूटकेस में गर्लफ्रेंड ले जाने की फिल्मी हरकत
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ-Mission Impossible: Hostel Edition
नई दिल्ली: देश में इन दिनों नीले ड्रम को लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां तक भोजपुरी इंडस्ट्री ने तो नीले ड्रम पर कई गाने भी बना डाले। वहीं, अब नीले ड्रम के बाद सूटकेस में गर्लफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल में छिपाकर ले जाने की कोशिश की, वो भी एक बड़े से सूटकेस में रखकर। लेकिन उसकी यह ‘फिल्मी स्टाइल’ ज्यादा देर नहीं टिक सकी और एक छोटे से झटके में पूरी पोल खुल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉस्टल के गेट पर गार्ड सूटकेस की जांच करते हैं और फिर अंदर से लड़की बाहर निकलती है। वहां मौजूद लोगों की हंसी भी वीडियो में सुनाई देती है।
नेटिज़न्स इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं। कोई इसे ‘मिशन इम्पॉसिबल बॉयज हॉस्टल एडिशन’ बता रहा है तो कोई कह रहा है, “प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है!” हालांकि कुछ लोग सुरक्षा और अनुशासन के लिहाज से इस हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है।
▶️सूटकेस में गर्लफ्रेंड को भरकर रूम ले जा रहा था लड़का… गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा और फिर मचा बवाल@gazalsharma06 | #Haryana | #opjindaluniversity pic.twitter.com/FrGMV1mqur
— IBC24 News (@IBC24News) April 12, 2025

Facebook



