New Grand Vitara Launched: 6 एयरबैग के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई ग्रैंड विटारा, यहां जानें कीमत

New Grand Vitara Launched: मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV ग्रैंड विटारा का भारत में लॉन्च में अपडेट वर्जन लॉन्च किया है।

New Grand Vitara Launched: 6 एयरबैग के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई ग्रैंड विटारा, यहां जानें कीमत

New Grand Vitara Launched/ image Credit: @MSArenaOfficial X Handle

Modified Date: April 12, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: April 12, 2025 12:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV ग्रैंड विटारा का भारत में अपडेट वर्जन लॉन्च किया है।
  • अपडेटेड ग्रैंड विटारा में पहले के मुताबिक़ ज्यादा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही इस गाड़ी में नए इक्विपमेंट भी मिलेंगे।

नई दिल्ली: New Grand Vitara Launched: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV ग्रैंड विटारा का भारत में अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। अपडेटेड ग्रैंड विटारा में पहले के मुताबिक़ ज्यादा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी में नए इक्विपमेंट भी मिलेंगे। वहीं मारुती की नई ग्रैंड विटारा अब ग्राहकों के लिए 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख (एक्स-शोरूम) है। सेफ्टी को लेकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है, अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Vikramotsav 2025 News: दिल्ली के लाल किले से गूंजेगा सम्राट विक्रमादित्य की शौर्यगाथा, आज उप राष्ट्रपति धनखड़ करेंगे शुभारंभ

नई ग्रैंड विटारा की सेफ्टी फीचर्स में किया गया बड़ा बदलाव

New Grand Vitara Launched:  मारुति ने अपनी ग्रैंड विटारा को अब पहले से ज्यादा सुरक्षित कर दिया है। कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन गई है। इतना ही नहीं ग्रैंड विटारा में और भी कई सारे दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जैसे-ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है। ABS और EBD के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग सुनिश्चित करते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी में बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स फीचर को भी जोड़ा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Baghpat Sachin Murder Case: शादी के बाद भी नहीं छोड़ पा रहा था गर्लफ्रेंड का मोह.. दबाव बनाकर बुलाता था मिलने.. तंग आकर पति को बताया और फिर…

नई ग्रैंड विटारा में मिलेंगे नए कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी फीचर्स

मारुति की नई ग्रैंड विटारा अब ज्यादा लग्जरी और स्मार्ट SUV के रूम में उभर के आई है। नई ग्रैंड विटारा में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इस फीचर के चलते ड्राइविंग पोजिशन सेट करना बेहद आसान हो गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, PM 2.5 एयर प्यूरीफायर डिस्प्ले, 9-इंच का नया SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ 360 डिग्री कैमरा पार्किंग और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलेगी।

शामिल किया गया नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

New Grand Vitara Launched:  ग्रैंड विटारा में अब एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट अब मौजूदा Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड ट्रिम्स की रेंज को और भी मजबूत बनाता है। यह नया ट्रिम एक डुअल पावरट्रेन सिस्टम के साथ आता है, जिसमें एक पावरफुल पेट्रोल इंजन,और लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है।

यह भी पढ़ें: UPI International Transactions Rules: यूपीआई यूजर्स को जोरदार झटका.. NPCI ने ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में किया एक और बड़ा बदलाव 

मारुति ने बढ़ाए सनरूफ के ऑप्शन

ग्राहकों की सुविधा और डिमांड को देखते हुए मारुति ने ज्यादा ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन दिया है। अब Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O) और Alpha+ (O) में भी यह फीचर मिल रहा है। ग्रैंड विटारा अब तीन ड्राइविंग ऑप्शन में आती है, पहला Strong Hybrid – हाई परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए। दूसरा Smart Hybrid – बेहतर माइलेज और बजट के बीच और तीसरा ALLGRIP Select AWD – ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइड्स के लिए बेस्ट है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.