How to block UPI ID if phone is stolen

How to block UPI ID: फोन चोरी होने पर ऐसे बंद करें फोन पे, गूगल पे और यूपीएआई, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

How to block UPI ID if phone is stolen अगर Phone हो जाए चोरी, तो कैसे Phone pay, गूगल पे और यूपीआई करें बंद? यहां जानिए प्रोसेस

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2023 / 07:05 PM IST, Published Date : December 4, 2023/7:05 pm IST

How to block UPI ID if phone is stolen: इंडिया में डिजिटल पेमेंट ने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है। अब हर व्यक्ति के हाथ में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा है। लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब आपका फोन चोरी हो जाए। फोन चोरी होने पर सबसे ज्यादा चिंता ऑनलाइन पेमेंट एप की होती है। इस समय आपको ये चिंता रहती है कि कैसे आप चोरी हुए फोन में मौजूद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और यूपीआई आईडी को कैसे ब्लॉक कर सकते है। तो आज हम आपको आसान स्टेप्स बताते है जिससे आप अपना बैक अकाउंट खाली होने से बच सकते है।

Paytm यूपीआई आईडी ऐसे करें ब्लॉक – How to block Paytm if phone is stolen

– पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
– इसके बाद Lost Phone ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
– यहां आपको खोए हुए फोन के नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
– फिर आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
– इसके बाद PayTM की वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सिलेक्ट करें।
– इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
– फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी।
– सारी डिटेल की जांच के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

Google Pay यूपीआई आईडी ऐसे करें ब्लॉक – How to block Google Pay if phone is stolen

– सबसे पहले किसी फोन से 18004190157 नंबर डॉयल करें।
– इसके बाद कस्टमर केयर को पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।
– एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल फाइंड माय फनो को किसी पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा।
– इसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करना होगा।
– इसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट अस्थायी तौर पर ब्लॉक हो जाएगा।
– अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं।

Phone Pay यूपीआई आईडी ऐसे करें ब्लॉक – How to block Phone Pay if phone is stolen

– सबसे पहले 02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें।
– जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
– ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
– इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: आने वाले 2-3 दिन कैसा रहेगा मौसम, इन जगहों पर बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें- Monalisa Video: लाल रंग की फ्रॉक पहन भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, कातिलाना अदाओं से किया घायल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें