लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो बन गया किन्नर, गहने-पैसे चुराने के आरोप में हुई गिरफ्तारी तो हुआ खुलासा
If work was not found in the lockdown, it became a eunuch, the arrest for stealing jewelry and money was revealed
पुणे, महाराष्ट्र। कोरानाकाल में लॉकडाउन के दौरान नौकरीपेशा के साथ कई लोगों कारोबार प्रभावित हो गया। इसी लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर एक शख्स किन्नर बनकर गहने-पैसे चुराने लगा, पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इसका खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के कारण उसने चोरी का काम शुरू किया। चोरी करने के लिए उसने किन्नर का रुप धरा, लेकिन अब वह जेल के सलाखों के पीछे है।
आरोपी किन्नर होने का नाटक करके साड़ी पहनकर महिलाओं के जेवरात चुराया करता था। पुलिस ने इस आरोपी को सोलापुर से गिरफ्तार किया है।
खास बात यह है कि यह शख्स कोई किन्नर नहीं है। लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं होने के कारण इस आरोपी ने किन्नर होने का बहाना करके चोरी करने का जुर्म कबूला है।

Facebook



