एयरपोर्ट पर मशहूर एक्ट्रेस का उतरवाया गया नकली पैर, भावुक होकर पीएम मोदी से की ये अपील.. वीडियो वायरल
Fake feet of famous actress removed at airport, this appeal to PM Modi after getting emotional
मुंबई। टीवी अदाकारा सुधा चंद्रन को फ्लाइट से यात्रा करते समय एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नागरिकों को चेकिंग के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सुधा चंद्रन जब भी एयरपोर्ट पर जाती हैं तो उन्हें बार-बार रोका जाता है और सुरक्षाकर्मी उनकी आर्टिफिशियल लिंब उतरवाकर चेकिंग करते हैं।
आपको बता दें कि सुधा चंद्रन ने एक सड़क हादसे में अपने पैरों को गंवा दिया था। तब से वो आर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं।
पढ़ें- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बना रखा था 50 स्पाइक होल, 1000 स्पाइक बरामद
सुधा चंद्रन ने कहा कि आर्टिफिशियल लिंब को खोलने की प्रक्रिया काफी कष्टदायी होता है और वह एयरपोर्ट ऑफिसर्स से हर बार ईटीडी का उपयोग करने का अनुरोध करती हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता।
View this post on Instagram

Facebook



