रणवीर सिंह ने ‘बाला’ स्टेप करते वक्त गलत जगह मारा हाथ, Akshay ने कहा- फ्यूचर प्लानिंग में हो सकती है दिक्कत
Ranveer Singh hit the wrong place while doing 'Bala' step, Akshay said - there may be problem in future planning
मुंबई। फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और कटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं। मूवी का गाना ‘आइला रे आइला’ हाल ही में रिलीज हुआ है। अब अक्षय कुमार ने इस पर मजेदार बिहाइंड दा सीन वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वह रणवीर के साथ ‘बाला’ स्टेप कर रहे हैं। रणवीर खुद को गलत जगह मार लेते हैं। इस पर अक्षय ने पोस्ट के साथ स्टेप गलत करने पर वॉर्निंग भी लिखी है।
अक्षय ने वीडियो शेयर किया है इसमें वह और रणवीर पुलिस की यूनिफॉर्म में हैं। रणवीर अक्षय के हाथ पकड़कर डांस के लिए खींचते दिख रहे हैं। इसके बाद अक्षय ‘बाला’ स्टेप करते हैं और रणवीर उनको फॉलो करते हैं।
वीडियो के लास्ट में रणवीर के एक्सप्रेशंस से ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद को हर्ट कर लिया। अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा है, यह रणवीर सिंह और मेरा आइला रे आइला स्टेप है। अपना भी क्रेजी डांस कीजिए और मुझे दिखाइए। वॉर्निंग यह स्टेप गलत करना फ्यूचर प्लानिंग के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
पढ़ें- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बना रखा था 50 स्पाइक होल, 1000 स्पाइक बरामद
View this post on Instagram

Facebook



