यहां लोग मौत के पहले ही खरीद लेते हैं कफन और कब्र, अंतिम जनाजे के लिए करते हैं पूरी शॉपिंग
People shopping for their own death: यहां मौत की प्लानिंग के लिए एक पूरा त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें लोग खुद ही अपने मरने का इंतज़ाम कर लेते हैं। यहां दफनाने की ज़मीन से लेकर शॉपिंग तक की लिस्ट पर काम किया जाता है। लोग खुद अपने लिए कब्र, ताबूत और कफन खरीदते हैं।
People shopping for their own death
जापान। People shopping for their own death: कब क्या हादसा हो जाए और इंसान की मौत हो जाए ये सभी लेका-जोखा भगवान के हाथों में होता है। वहीं दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें औत का नाम सुनकर ही डर लगने लगता है। नाम तो क्या लोग बात करने से भी डरते हैं, लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां लोग खासतौर पर मौत की शॉपिंग करते हैं।
17 मिनट तक रूक गई थी बच्चे की सांसें, टूट चुकी थी उम्मीद.. फिर हुआ कुछ ऐसा चमत्कार कि…
खुद के लिए कफन खरीदते हैं लोग
People shopping for their own death: दरअसल, ज्यादातर देश में इंसान की मौत होने के बाद संस्कार और रीति-रिवाज के लिए समान खरीदतें है, लेकिन जापान में मौत की प्लानिंग के लिए एक पूरा त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें लोग खुद ही अपने मरने का इंतज़ाम कर लेते हैं। यहां दफनाने की ज़मीन से लेकर शॉपिंग तक की लिस्ट पर काम किया जाता है। लोग खुद अपने लिए कब्र, ताबूत और कफन खरीदते हैं।
अंतरिक्ष में एडल्ट फिल्में शूट करना चाहता है ये एक्टर, एलन मस्क से मांगी मदद!

Facebook



