धार्मिक स्थल पर ऐसा फोटोशूट करना मॉडल को पड़ा महंगा, भड़क उठे श्रद्धालु, फिर जो हुआ…

Italian model did photoshoot at religious place: महिला की टीम ने पूरा कैमरा सेटअप किया, लेकिन जब फोटोशूट शुरू हुआ तो लोग आपस में बात करने लगे और थोड़ी ही देर में वहां काफी लोग इकट्ठा होकर इस पर भड़क उठे। लोगों का कहना है कि यह महिला बेहद अश्लील फोटोशूट करा रही है। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Italian model had to get a photoshoot done at a religious place

इटली। Italian model did photoshoot at religious place: आजकल के लोगों में तरह-तरह के फोटोशूट कवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने का खूब चलन चल रहा है। ये लोग फोटोशूट के लिए इतने दिवाने हो जाते है कि कहा और किस जगह ये उचित रहेगा ये भी भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है जब एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने एक चर्च के सामने ऐसा फोटोशूट कराया कि बवाल मच गया और वहां पुलिस पहुंच गई।

Population Policy: प्रदेश में जनसंख्या नीति ला सकते हैं सीएम..? संघ प्रमुख से हुई मुलाकात में इन मुद्दों पर की चर्चा

चर्च में अश्लील फोटोशूट करवा रही थी मॉडल

Italian model did photoshoot at religious place: दरअसल, इटली में स्थित एक चर्च में यह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फोटोशूट कराने गई हुई थी। पहले तो महिला की टीम ने पूरा कैमरा सेटअप किया, लेकिन जब फोटोशूट शुरू हुआ तो लोग आपस में बात करने लगे और थोड़ी ही देर में वहां काफी लोग इकट्ठा होकर इस पर भड़क उठे। लोगों का कहना है कि यह महिला बेहद अश्लील फोटोशूट करा रही है। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने उसी समय फोटो डालकर इसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

स्मार्टफोन खरीदने के लिए शरीर का ये हिस्सा देने चली गई नाबालिग, वजह ऐसी कि उड़ जाएंगे होश..

पुलिस आने के बाद शांत हुआ मामला

Italian model did photoshoot at religious place: जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तुरंत टीम के साथ पहुच गई और फिर तत्काल फोटोशूट को रुकवाया गय। पुलिस ने जब उसे वहां से हटाया तब जाकर लोग वहां से हटने लगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस विभाग ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। बताया गया कि यह एक ब्रिटिश मॉडल है और उसने चर्च की सीढ़ियों पर फोटो शूट करवाया और वीडियो भी बनवाया। पुलिस जब वहां पहुंची तो उसने जवाब दिया कि उसका इरादा गलत नहीं थी बस उसने मेमोरीज के लिए यह फोटोशूट कराया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक