‘Jai Bholenath’ tattoo on forehead: मुस्लिम युवक के माथे पर गोद दिया ‘जय भोलेनाथ’, रिश्तेदार की हरकत पर चीखता चिल्लाता रहा युवक

'Jai Bholenath' tattooed on the forehead of a Muslim youth: दरअसल, यहां पर एक मानसिक रूप से कमजोर लड़के के माथे पर 'जय भोलेनाथ'दाग दिया गया। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं। पीड़ित के घरवालों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस घटना नाराजगी जाहिर की है।

‘Jai Bholenath’ tattoo on forehead: मुस्लिम युवक के माथे पर गोद दिया ‘जय भोलेनाथ’, रिश्तेदार की हरकत पर चीखता चिल्लाता रहा युवक
Modified Date: September 4, 2023 / 09:30 pm IST
Published Date: September 4, 2023 9:30 pm IST

‘Jai Bholenath’ tattooed on the forehead of a Muslim youth

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने ऐसी हरकत की है जिसे देखकर समाज के लोग आग बबूला हो रहे हैं। दरअसल, यहां पर एक मानसिक रूप से कमजोर लड़के के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’दाग दिया गया। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं। पीड़ित के घरवालों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस घटना नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि आरोपी युवक की इस हरकत के चलते समाज में माहौल बिगड़ सकता था, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जानकारी ली जा रही है। आपको बता दें कि घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद इलाके की बताई जा रही है। जहां दानिश नाम के लड़के के माथे पर किसी औजार से ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया गया। पीड़ित दानिश दिमागी रूप से कमजोर है, जैसे ही ये खबर फैली परिवार के लोगों ने खूब हंगामा किया।

पीड़ित युवक का रिश्तेदार है आरोपी

जब यह पता चला कि यह हरकत किसी और ने नहीं बल्कि शादाब नाम के युवक ने ही है तो वे शांत हुए, बताया जा रहा है कि शादाब पीड़ित दानिश का रिश्तेदार है। लोगों ने बताया कि जिस समय दानिश के माथे पर ‘जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था, वह दर्द से चिल्ला रहा था, लेकिन शादाब को उसपर बिल्कुल भी रहम नहीं आया और वह औजार से उसके माथे पर लिखता चला गया। जब पीड़ित युवक अपने घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद बवाल मच गया।

वहीं परिजनों ने कहा कि अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा घिनौना कार्य किया है और माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसपर वो राजी हो गए, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया, लेकिन, बाद में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

read more: MCU Convocation 2023: क्या माखनलाल यूनिवर्सिटी के पास 3 लाख रुपए भी नहीं है? इस मामले में विवाद में घिरी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी

read more: सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उप चुनाव : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का पहली चुनावी परीक्षा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com