Video: फिल्म पठान के गाने ने यहां पर भी मचाया धमाल, जापानी लड़की पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’ का खुमार

Japanese girl dance in 'Besharam Rang' goes viral शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान देश में तहलका मचाने में कामयाब रही है।

Video: फिल्म पठान के गाने ने यहां पर भी मचाया धमाल, जापानी लड़की पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’ का खुमार

Japanese girl dance in 'Besharam Rang' goes viral

Modified Date: December 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: December 29, 2022 8:24 pm IST

Japanese girl dance in ‘Besharam Rang’ : नई दिल्ली। रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान देश में तहलका मचाने में कामयाब रही है। फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने ही लाखों व्यूज बटोरे हैं। यह क्रेज इस हद तक पहुंच गया है कि एक जापानी महिला ने भी फिल्म के एक गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।

Read more: Year Ender 2022: साउथ की ये फिल्म बनी साल 2022 की नंबर वन रीमेक, वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ के क्लब में शामिल 

Japanese girl dance in ‘Besharam Rang’ : मेयो जापान द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह बेशरम रंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस पूरे क्लिप में, मेयो ने गाने के हुकस्टेप्स को दिखाया और आप वास्तव में इसकी तुलना कर सकते हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण का ओरिजिनल वीडियो भी वीडियो के टॉप पर कोने में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस क्लिप में काकेताकु नाम का एक अन्य व्यक्ति भी था जो शाहरुख खान की नकल करता है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayo Japan (@mayojapan)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में