Video: फिल्म पठान के गाने ने यहां पर भी मचाया धमाल, जापानी लड़की पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’ का खुमार
Japanese girl dance in 'Besharam Rang' goes viral शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान देश में तहलका मचाने में कामयाब रही है।
Japanese girl dance in 'Besharam Rang' goes viral
Japanese girl dance in ‘Besharam Rang’ : नई दिल्ली। रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान देश में तहलका मचाने में कामयाब रही है। फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने ही लाखों व्यूज बटोरे हैं। यह क्रेज इस हद तक पहुंच गया है कि एक जापानी महिला ने भी फिल्म के एक गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।
Japanese girl dance in ‘Besharam Rang’ : मेयो जापान द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह बेशरम रंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस पूरे क्लिप में, मेयो ने गाने के हुकस्टेप्स को दिखाया और आप वास्तव में इसकी तुलना कर सकते हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण का ओरिजिनल वीडियो भी वीडियो के टॉप पर कोने में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस क्लिप में काकेताकु नाम का एक अन्य व्यक्ति भी था जो शाहरुख खान की नकल करता है।
View this post on Instagram

Facebook



