दिवाली पर यहां लगता है कुंवारों का मेला, मिलती है मनचाही वधू, पूरी होती है हर मुराद

दिवाली पर यहां लगता है कुंवारों का मेला, मिलती है मनचाही वधू : Kunwara Mela is held on Diwali in Ajmer, Boys get Girl for Marriage

दिवाली पर यहां लगता है कुंवारों का मेला, मिलती है मनचाही वधू, पूरी होती है हर मुराद

Bride did not allow Goom to Make Physical Relation

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 23, 2022 10:43 pm IST

Kunwara Mela is held on Diwali दिवाली पर जहां लोग मां लक्ष्मी और भगवान राम की अराधना करते हैं। वहीँ अजमेर के खोबरानाथ भैरव मंदिर में सुबह से ही कुंवारों का मेला लग जाता है। मंदिर में कुंवारे युवक-युवतियों की लम्बी कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। यह मंदिर शादी देव के नाम से भी प्रसिद्ध है।

Read More :  बड़ा हादसा! पलक झपकते चली गई 5 बच्चियों की जान, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजा देने का ऐलान 

Kunwara Mela is held on Diwali मान्यता है कि जो भी अविवाहित युवक-युवती दिवाली के दिन यहां दर्शन कर अपना मत्था टेकेगा। शादी देव उसकी जोड़ी बना देंगे। यानि अगले साल वह अकेला नहीं आएगा। बल्कि अपने जीवन साथी के साथ ही शादी देव को धन्यवाद देने आएगा। भक्तों की कतार में अविवाहित युवक-युवती, उनके परिजन और शादीशुदा जोड़े हैं। यह शादीदेव में आस्था ही है कि कई लोग वर्षों से दर्शन के लिए आ रहे हैं। वहीँ कुछ लोग अच्छा जीवन साथी मिलने की उम्मीद के साथ मंदिर आते हैं।

 ⁠

Read More :  शादी से पहले किसी और के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां 

खोबरा भैरवनाथ मंदिर कायस्थ समाज के लोगों के आराध्य देव माने जाते हैं। यहां की व्यवस्था खोबरा भैरवनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जाती है। खोबरा भैरवनाथ एक गुफा में विराजे हैं। धीरे-धीरे इस गुफा को मंदिर का स्वरूप मिल गया है। यहां से आनासागर का दृश्य भी बेहद ही सुंदर नजर आता है। दीपावली पर कायस्थ समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मंदिर में आते हैं। यहां हर समाज और धर्म के लोग आते हैं। जिसकी मनोकामना यहां पूर्ण हो जाती है वह मंदिर में वर्ष में एक बार जरूर आता है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।