Teacher love with her student's father
हरिद्वार: Mother in law become Bride of Damad यहां से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक महिला शादी से ही कुछ दिन पहले अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। हद तो तब हो गई जब महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए जेवरात भी लेकर फरार हो गई। सास को होने वाले दामाद के साथ फरार होने की खबर लगते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया और युवती के घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Mother in law become Bride of Damad मिली जानकारी के अनुसार बेटी की शादी की तैयारियों के बीच मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी लेकर मां फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि भाई की करीब एक साल पूर्व मौत हो गई थी।
मृतक भाई के चार बच्चे है भाभी के साथ परिवार कस्बे में रहता है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र का एक युवक का घर पर आना जाना लगा। बताया बड़ी पुत्री का विवाह 14 दिसंबर को होना है। परिवार में शादी तैयारियां चल रही थी। शनिवार रात को भाभी परिवार को छोड़कर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
उक्त युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो वह भी घर से फरार मिला। घर की तलाशी में लाखों रुपए और जेवरात भी गायब मिले। क्षेत्र में घटना चर्चाओं में है। मामला रविवार को पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।