‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है भगा के ले जाना’, प्रेमिका ने 10 की नोट पर लिखा प्रेमी को love संदेश

दरअसल, सोशल मीडिया पर इसे कई यूजर्स ने शेयर किया है। इसमें दस रुपये के नोट पर लिखा है, 'विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम।' ये लाइने दस रुपये के नोट के एक हिस्से पर लिखी हुई हैं।

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

love latter on 10th note

नई दिल्ली। love latter on 10th note: सोशल मीडिया एक ऐसा लव लेटर वायरल हो रहा है जो कि 10 की नोट पर लिखा गया है। आपको याद होगा कुछ समय पहले दस रुपये के नोट पर ‘सोनम बेवफा है’ लिखा हुआ वायरल हुआ था तो लोग उस पर खूब मजे लिए थे। अभी हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दस रुपये के नोट पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी के लिए संदेश लिखती है कि वह उसे घर से भगा ले जाए।

read more: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो इस बात पर CM भूपेश से बहस करने को हैं तैयार

love latter on 10th note: दरअसल, सोशल मीडिया पर इसे कई यूजर्स ने शेयर किया है। इसमें दस रुपये के नोट पर लिखा है, ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम।’ ये लाइने दस रुपये के नोट के एक हिस्से पर लिखी हुई हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

इस नोट को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि ट्विटर के लोगों अपनी ताकत दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का यह मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है। कृपया अपने जानने वाले सभी विशाल नाम के लड़कों को टैग करो।

read more: प्रधानमंत्री लाउडस्पीकर पर राष्ट्रीय नीति बनाएं और पहले गुजरात-दिल्ली में इसे लागू करें: शिवसेना
यह पोस्ट वायरल होते ही लोग विशाल और कुसुम के मजे लेने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने संजीदगी दिखाने की भी कोशिश की और कहा कि यह सही तरीका है। वहीं कुछ लोगों को नोट पर लिखे लाइनों से शंका भी होने लगी कि क्या यह सही है। फिलहाल यह नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।