सावधान! Facebook पर Active हो रहे शर्तिया खोया प्यार दिलाने वाले उस्मानी बाबा, ऐसे बनाते है ठगी का शिकार
Fake messages are active on social media: अब ये गैंग इंटरनेट की मदद से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से सक्रिय हो रही है। अब ठग लोगों को डिजिटली ठगी करने की तैयारियां कर ली है।
Fake messages are active on social media
Fake messages are active on social media: अगर आपको भी है जीवन में समस्या तो तंत्र, यंत्र और मंत्र से होगा आपकी हर समस्या का समाधान। जिसे है ज्ञान वहीं करेगा समाधान। धुरे कार्य पूरे करवाइएष पति-पत्नि में अनबन, दुश्मन-सौतन से छुटकारा, किया कराया, नौकरी- बिजनेस में लाभ, प्रेम विवाह, मनचाहा प्यार, वशीकरम, ग्रगकलेश, कर्जमुक्ति, विदेशयोग आदि की समस्या का समाधान झटपट पाएं। आज ही इस नंबर पर कॉल कर बुक करें अपाइंटमेंट और चुटकियों में सारी बाधाएं दूर करें।
ये भी पढ़ें- चाचा ने भतीजी के साथ किया ऐसा काम! नाबालिग की तबियत बिगड़ने के बाद हुआ गंदी करतूत का खुलासा
हर समस्या का समाधान
Fake messages are active on social media: उस्मान बाबा जैसे और भी बाबा ये नाम से आप लोग जरूर बाकिफ होंगे कभी ट्रेन में तो कभी बस में आपने पोस्टर तो जरूर देखे होंगे। इस पोस्टर मों जो बातें लिखी होती है वो जकिसी भी आम आदमी से तालुखात रखती है। पोस्टर में ऐसा समस्याओं के समाधान की बात लिखी होती है जो किसी न किसी के जीवन में जरूर होती है। इतना ही नही साथ में एक नंबर भी दिया जाता है जिसपर लिखा होता है कि इस नंबर पर कॉल कर हर समस्या का समाधान मिल जाएगा। इतना ही नहीं वे इन सारी समस्याओं का शर्तीय उपए करने के भई बड़े –बड़े दावे करते है। जिसपर कई लोग विश्वास कर ठगी का शिकार हो जाते है।
ये भी पढ़ें- MCD चुनाव का ऐलान, इस बार महिलाओं को मिली ज्यादा तबज्जों, इतनी सीटें की रिजर्व
सोशल मीडिया पर सक्रिय सर्तीय गैंग
Fake messages are active on social media: अब ये पोस्टर इतने पुराने हो गए है लोग इसे पढ़ना तक पसंद नहीं करते। लेकिन अब ये गैंग इंटरनेट की मदद से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से सक्रिय हो रही है। अब ठग लोगों को डिजिटली ठगी करने की तैयारियां कर ली है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर कोई करता है। इन दिनों रील्स बहुत ज्यादा वायरल होने वाली चीजें है। तो इन्होंने अब यहां भी अपना डेरा डमा लिया है। हाल ही में रील्स और स्टोरी के बीच में उस्मान बाबा के मेसेज दिखने शुरू हो गए है। उद्देशय वहीं है लेकिन अब ठग भी अब टेक्नो फ्रेंडली हो गए है। जैसे ही अगर आप उस विज्ञापन पर क्लिक करेत है तो आपकी सारी डीटेल उनके पास चली जाती है। जिसके बाद वे आपको ट्रेस कर आपके सोशल मीडिया यहां तक के वाट्सएप पर भी मेसेज करना शुरू कर देते है। जिसके बाद आपको ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करते है।
ये भी पढ़ें- MCD चुनाव का हुआ ऐलान इतनी तारीख को होगी वोटिंग, 7 को आएगा रिजल्ट
डिजिटली ऐसे होते है ठगी का शिकार
Fake messages are active on social media: हाल ही में कुछ ठग वाट्सएप पर सक्रिय हुए थे जिसकी ठगी का शिकार हजारों लोग हुए है। बता दें कि ये गैंग वाट्सएप पर लोगों को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिग कर लेते है। फिर बाद में उसी वीडियो को लेकर आपको ब्लैकमेल कर करोड़ो रुपए की मांग करते है। बदनामी के डर से लोग ठगों को पैसा भा दे देता है। जैसे ही ठगों को आपकी पूरी डिटेल मिल जाती है तो वे आपका अकॉउमट खाली कर भाग जाते है। वैसे ही हर समस्या का समाधन कर ने वाले उस्मानी बाबा ने भी सोशल मीडिया पर अपना डेरा जमा लिया है। जिसका मदद से वे भोली भाली जनता को लूटने में कामयाब भी हो रहे है। इसलिए कभी भी ऐसे विज्ञापन को देखते ही उसे क्लिक न करें नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते है।

Facebook



