‘जन्‍नत में अल्‍लाह खुद पिलाते हैं शराब…’, सिर पीट लेंगे अगर सुन लिया मौलाना साहब का ज्ञान

Pakistani Maulana Tariq Jameel Controversy Statement पाकिस्‍तान के मौलाना तारिक जमील का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 03:37 PM IST

Pakistani Maulana Tariq Jameel Controversy: इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर जन्‍नत में हूरों के बारे में विवादित बयान देने वाले पाकिस्‍तान के मौलाना तारिक जमील का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जन्नत में शराब के तीन दर्जों के बारे में बता रहा है। विवादित बयान देने वाले मौलाना का नाम तारिक जमील है।

Read more: मुस्लिम वोटर्स पर यहां की सीएम मेहरबान! 53 से बढ़कर इतनी हुई मुस्लिम जातियों की संख्या, NCB रिपोर्ट में बड़ा खुलासा 

मौलाना तारिक जमील को वायरल वीडियो में साफ-साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि जन्‍नत में शराब पीने के तीन दर्जे होते हैं। पहले दर्जे में लोग खुद के हाथों से शराब निकालकर पीते हैं। यह सबसे निचला स्तर होता है। दूसरा दर्जा किसी मिडिल क्लास की तरह होता है जिनको शराब परोसने के लिए नौकर, पत्‍नी, हूरें और फरिश्‍ते होते हैं।

मौलाना ने बताया क्या होता है तीसरे दर्जे में?

विवादित बयान देने वाले तारिक जमील ने कहा कि तीसरा दर्जा सबसे ज्यादा ऊपर होता है। यह किसी वीवीआईपी की तरह होता है। इस दर्जे में जो भी होता है उसे अल्‍लाह खुद ही शराब पिलाते हैं। मौलाना ने आगे कहा कि अगर इस धरती पर लोग शराब को न कर दें, तो जन्नत में खुद अल्लाह उन्हें शराब पिलाते हैं।

आपको बता दें कि मौलाना तारिक जमील पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बहुत बड़े समर्थक भी हैं और हूरों वाला ये किस्सा जब तारिक ने सुनाया तो वहां कई लोग मौजूद थे।

मौलाना ने बताया कैसे होता है जन्नत के नहर का रास्ता?

इस वीडियो में पाकिस्‍तानी मौलाना कहते हैं कि जन्‍नत में एक नहर होगी जो मोतियों से पूरी तरह से ढंकी हुई है। उन्‍होंने कहा कि जन्‍नत की लड़की 130 फुट की होती है। अल्‍लाह अपना नूर डालकर इस जन्‍नत की लड़की को बनाता है। उन्‍होंने दावा किया कि जन्‍नत की हूर मां के पेट से पैदा नहीं होती है। जमील ने यह भी कहा कि अगर जन्‍नत की हूर सूरज को अपनी उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा। उन्‍होंने कहा कि जब आदमी जन्‍नत पहुंचता है तो उसे अल्‍लाह 130 फुट का बना देते हैं।

Read more: Bilaspur News : प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक 

पाकिस्‍तानी मौलाना को बताया जा रहा इमरान खान का करीबी

Pakistani Maulana Tariq Jameel Controversy: पाकिस्‍तानी मौलाना इना दोनों ही बयानों को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान में संघीय जांच एजेंसी ने कथित रूप से मौलाना तारिक जमील का बैंक अकाउंट जब्‍त कर लिया था। इस अकाउंट में मौलाना ने 49 अरब रुपये जमा कर रखे थे। तारिक जमील के पास इतना पैसा कहां से आया, इसको लेकर सवालों के बाजार गरम हैं। वहीं मौलाना के बेटे ने दावा किया है कि उनके पिता का अकाउंट जब्‍त नहीं हुआ है। इससे पहले भी मौलाना तारिक जमील कई तरह के विवादित बयान दे चुके हैं। उन्‍हें इमरान खान का काफी करीबी माना जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें