pool slide three girls collided
नईदिल्ली। pool slide three girls collided अप्रैल-जून के महीने में गर्मी इतनी पड़ती है कि लोगों को घर से बाहर निकला मुश्किल हो जाता है। लोग गर्मी का मजा लेने के लिए स्विमिंग पूल में नहाने के लिए जाते है और खूब एंजॉय करते हैं, लेकिन कई बार स्विमिंग पूल में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो सोच भी नहीं सकते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
pool slide three girls collided दरअरसल, कई लोग स्विमिंग पूल पर मस्ती करते वीडियो, रिल्स बनाते है। युवा कुछ ऐसे करते है जिसके देखने के बाद खूब हंसी आती है। ऐसा ही वायरल हो रहे वीडियो में मजेदार मोमेंट होता है। वीडियो में देखा जा सकता है के दो लड़कियां होती है और दोनों स्विमिंग पूल पर जमकर मस्ती करती है।
इसमें वो स्विमिंग पूल स्लाइड का भी लुत्फ उठाती हैं। मगर इसी बीच एक लड़की ऐसी गलती कर गई कि उसकी दो सहेलियां भी डर गईं। वो नीचे की तरफ आ रही थी कि रास्ते में पूल स्लाइड पर अटकी लड़कियों को उसने ऐसी टक्कर मारी कि तीनों को बुरी तरह लग गई।