The bride invited her 5 ex-boyfriends to the wedding
नई दिल्लीः Relative Shocked to See Wedding Card शादी समारोह से जुड़ी खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर देखने को मिलती है। कई बार ऐेसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। जी हां शादी के लिए ऐसा कार्ड बांटा गया है, जिसे देखकर मेहमान भी सोच रहे हैं कि शादी में जाएं या न जाएं? तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या लिख दिया है।
Relative Shocked to See Wedding Card दरअसल एक कपल ने दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी का कार्ड भेजा है, जिसमें शादी की पूरी रस्मों के साथ एक नोट लिखा है। नोट में कपल ने लिखा है कि शादी में आने से पहले हमारे खाते में पैसे ट्रांसफर करें। हैरानी की बात तो ये है कि कपल ने सीधे 50 डॉलर मांग लिया है। अगर भारत के हिसाब से गणना करें तो ये रकम 4000 रुपए होती है। इस कपल ने सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर अपने कार्ड को पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा।
Read More: धोखेबाजों के चेहरे से नकाब उतार देंगी चाणक्य की ये 5 बातें
कार्ड में नीचे लिखा है कि हम चाहते हैं कि आप प्रति व्यक्ति खाने के लिए 50 डॉलर का भुगतान करें। आपके खाने में मिठाई भी शामिल रहेगी। इसके बाद एक और छोटा कार्ड है, जिसमें वेडिंग गिफ्ट के लिए रजिस्टर 3 जगहों की लिस्ट दी गई है। जिससे साफ होता है कि ये कपल अपनी शादी के लिए मेहमानों से गिफ्ट भी चाहता है। कपल ने साफतौर पर लिखा है कि शादी में आने के इच्छुक लोग पहले सूचित कर दें।
सोशल मीडिया पर ये कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे। एक शख्स ने लिखा कि इस शादी में जाने से अच्छा होगा कि किसी रेस्टोरेंट में चले जाएं। वहां पर आपको 30 डॉलर में खाना और शराब दोनों मिल जाएगी। एक अन्य ने लिखा कि कपल ने मेहमानों को टेंशन में डाल दिया है, अब इस शादी में जो भी आएगा, वो ही असली रिश्तेदार होगा।