रिया ने कहा था इस पेंटिंग को देखने के बाद बदल गए थे सुशांत! देखें दुनिया की सबसे डरावनी और भुतहा पेंटिंग
रिया ने कहा था इस पेंटिंग को देखने के बाद बदल गए थे सुशांत! देखें दुनिया की सबसे डरावनी और भुतहा पेंटिंग
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे डरावनी और भुतहा पेंटिंग्स का नाम लिया जाता है तो लोग सबसे पहले सीन रॉबिन्सन नाम के शख्स के मृत दादी के संदूक से मिली भयावह पेंटिंग की याद ताजा हो जाती है। कहा जाता है कि इस पेंटिंग के देखने के बाद से ही सीन के साथ कई हादसे हुए। आखिरकार सीन ने इस पेंटिंग को किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया।

Read More News: कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आदेश जारी
इस बीच आपको यह भी बताते है कि सुशांत केस में ताल्लुक रखने वाली रिया चक्रवर्ती ने भी ऐसी ही एक डरावनी पेंटिंग देखी। रिया का कहना है कि यूरोप यात्रा के दौरान सुशांत ने एक पेंटिंग देखी थी। जिसके बाद से ही उनका व्यवहार बदल गए थे और वे असामान्य व्यवहार करने लगे। दरअसल इस पेंटिंग में सैटर्न अपने ही बच्चे को खा रहा था। वास्तव में यह कलाकृति काफी डिस्टर्ब करने वाली है। वहीं अब सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं।

Read More News: सबसे लंबे फ्लाई ओवर के बाद बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म
बताते चले कि बेहद डरावनी और भुतहा पेंटिंग की इस लिस्ट में कलाकार स्वेतलाना टेलेट्स नाम पहले लिया जाता है। उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें तैयार की, जो दुनियाभर में मशहूर हुईं। इन्हीं में से एक पेंटिंग है जिसमें स्वेतलाना ने बारिश के बीच एक स्त्री की आकृति दिखाई है। काले और सफेद रंगों के बीच हल्के हरे रंग की झलक भी है। बताया कि उन्होंने सिर्फ 5 घंटे में ये तस्वीर बना डाली। लोगों ने कहा कि इस पेंटिंग को घर में टांगते ही उदासी छा गई और लोगों की नींद उड़ गई। इसके साथ ही हर जगह पैरानॉर्मल चीजें नजर आने लगीं।

Read More News: परिवार से बाहर का हो नया अध्यक्ष, यहां किया गया दावा.. देखिए
इसके अलावा कलाकार लौरा पी की इस पेंटिंग को अभिशापित कहा जाता है। कलाकार लौरी ने बताया कि एक फोटोग्राफर की तस्वीर से प्रेरित होकर उन्होंने यह पेंटिंग बनाया था। लेकिन लौरा ने कोई आदमी बनाया ही नहीं था। लेकिन फिर भी पेंटिंग में एक आदमी खड़ा दिख रहा है। वहीं इस पेंटिंग को जिसने भी खरीदा, हर खरीददार ने मुश्किलों का सामना किया।

लव लेटर्स रेप्लिका नाम की इस पेंटिंग में एक प्यारी सी बच्ची अपने एक हाथ में गुलाब और एक हाथ में लिफाफा पकड़े हुए है। साल 1887 में इस बच्ची की पेंटिंग बनाई गई और एक प्रदर्शनी में लगी। लेकिन इस पेंटिंग को थोड़े ही देर में हटाना पड़ गया। देखने वालों का कहना था कि अगर 1 मिनट भी इस पेंटिंग को देखने पर भाव बदलते हुए दिखाई देते हैं। यह पेंटिंग लोगों को डराती है।
Read More News: नगर निगम के सहायक आयुक्त लापता, कई दिनों से फोन भी बंद

Facebook



