सात फेरे लेने से पहले शौक पूरा करना चाहता था दूल्हा, किया इंकार तो दुल्हन को मंडप पर छोड़कर हुआ फरार
दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे की डिमांड पूरी करने से मना कर दिया, तो... Shadi se pahle apne shauk pura karna chahta tha dulha
Bride's Secret open on Suhagrat
ग्वालियर: Shadi se pahle apne shauk pura karna chahta tha dulha इन दिनों शादी से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। इन खबरों में कुछ विवादित होते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो हंसी मजाक से भरपूर रहता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां शादी से पहले दूल्हा अपना शौक पूरा करना चाहता था। लेकिन दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे की डिमांड पूरी करने से मना कर दिया, तो दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे के परिवार वालों से मिन्नतें की, लेकिन वो नहीं माने और बारात वापस ले गए।
Read More: मुख्यमंत्री आवास के पास लगी आग, मचा बवाल…
Shadi se pahle apne shauk pura karna chahta tha dulha मिली जानकारी के अनुसार यह शादी आराधना मैरिज गार्डन में हो रही थी। इसमें बहोड़ापुर के कुशवाहा परिवार की बेटी की शादी तारागंज के रहने वाले मोनू कुशवाहा से हो रही थी। लड़की के भाई राहुल कुशवाहा और घरवालों ने बारात का जमकर स्वागत किया। शादी की रस्में हुईं और दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला भी डाल दी। इसके बाद जैसे ही दूल्हा मोनू स्टेज पर रिसेप्शन के लिए जाने लगा तो उसकी नजर पास रखे दहेज के सामान पर पड़ी। इसमें शाइन बाइक रखी हुई थी। ये देख दूल्हे मोनू कुशवाहा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने दुल्हन के भाई राहुल को बुलाया और के पास पहुंचकर दूल्हे मोनू ने कहा कि वह अपाचे गाड़ी ही लेगा।
राहुल कुशवाहा ने दूल्हे मोनू को समझाया कि अभी वह शाइन बाइक स्वीकार कर ले, बाद में अपाचे का इंतजाम भी कर देंगे। लेकिन मोनू ने अपाचे गाड़ी की जिद पकड़ ली और कहा कि अगर उसे अपाचे गाड़ी नहीं मिली तो वह दुल्हन के साथ फेरे नहीं लेगा, वह इस शादी को तोड़ देगा। मामला गर्माता देख दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन न तो मोनू समझा और न ही उसके परिवार वाले मानने को तैयार हुए। इस बीच दुल्हन के भाई ने मोनू पर दबाव डाला और मिन्नतें भी कीं, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। बात बढ़ी तो दूल्हे और उसके भाइयों ने मिलकर दुल्हन के भाई राहुल और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बवाल बढ़ा तो दूल्हा मोनू शादी का कोट उतारकर मंडप छोड़कर भाग निकला।

Facebook



