Sister Became Wife of Brother: पति को तलाक देकर लड़की ने भाई के साथ रचाई शादी, किस करते हुए फैमिली के Whatsapp ग्रुप में डाली फोटो डालकर बोली- अब भैया हो गए मेरे संइया
Sister Became Wife of Brother: पति को तलाक देकर लड़की ने भाई के साथ रचाई शादी, किस करते हुए फैमिली के Whatsapp ग्रुप में डाली फोटो डालकर बोली- अब भैया हो गए मेरे संइया
Sister Became Wife of Brother: पति को तलाक देकर लड़की ने भाई के साथ रचाई शादी / Image Source: Facebook
- लड़की ने अपने पति को तलाक देकर भाई से शादी की
- भाई-बहनों की शादी गैरकानूनी होने के कारणपड़ोसी राज्य में जाकर शादी की
- लड़की ने भाई के बच्चे को दिया जन्म
नई दिल्ली: Sister Became Wife of Brother after Marriage भारत सहित दुनिया के कई देशों में भाई-बहन के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। दोनों का रिश्ता मर्यादा में बंधा हुआ होता है। लेकिन बीते कुछ सालों से आधुनिकता के रंग में रंगे लोग भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने में लगे हुए हैं। ऐसे एक नहीं दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं, जब लोगों ने भाई बहन के रिश्ते की मर्यादा को लांघते हुए शादी कर ली है। ऐंसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां लड़की ने अपने पति को तलाक देकर अपने भाई से शादी कर ली।
Sister Became Wife of Brother after Marriage मिली जानकारी के अनुसार माइकल ली की अपनी चचेरी बहन एंजेला पेंग के बीच बचपन से ही अच्छी बॉंडिंग थी। उम्र बढ़ने के साथ-साथ दोनों की दोस्ती और गहराने लगी, फिर साथ घूमने फिरने लगे। इस दोनों के कब एक दूसरे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, अचानक एक दिन अलमारी में छिपकर किस कर रहे थे, तभी माइकल के छोटे भाई ने उन्हें देख लिया। इस घटना के बाद उन्हें लगा कि उन्होंने कुछ गलत किया है और माइकल ने उसी दिन एंजेला की मां से कहा कि वह बड़े होकर उसी से शादी करेगा। हालांकि एंजेला की मां ने तब उन्हें सिर्फ अच्छे दोस्त बने रहने की सलाह दी थी।
वहीं, जब दोनों की उम्र 10 साल हो गई तो आगामी दिनों में आने वाले खतरे को भांपते हुए परिजनों ने दोनों को दूर दिया। एक दूसरे से दूर होने के बाद माइकल और एंजेला ने अपने अरमान दिल में दबाए रखे, हालांकि उनके प्यार में थोड़ी धूल की परत जम गई थी। परिजनों ने एक दिन एंजेला और माइकल की अलग-अलग जगह शादी कर दी। शादी के बाद एंजेला के तीन बच्चे हुए, लेकिन पति के साथ उसका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया।
इस बीच 2018 में फेसबुक पर उनकी मुलाकात माइकल से फिर हुई। दोनों ने ऑनलाइन बातचीत शुरू की और पता चला कि दोनों तलाकशुदा हैं और यूटा में ही रहते हैं। जल्दी ही दोनों फिर से मिले और उनके बीच फिर से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। लेकिन उन्हें पता चला कि यूटा में चचेरे भाई-बहनों की शादी गैरकानूनी है और ऐसा करने पर उन्हें पांच साल तक की जेल हो सकती है। यह जानने के बाद भी उन्होंने पड़ोसी राज्य कोलोराडो में जाकर शादी कर ली, जहां इस रिश्ते के लिए कोई कानूनी सजा नहीं थी। जब उन्होंने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया, तो एंजेला के माता-पिता हैरान रह गए और उनके बच्चे तो पूरी तरह से सदमे में थे। एंजेला ने अपने बच्चों की नाराजगी के बावजूद माइकल के साथ रहने का फैसला किया।
शादी के बाद दोनों ने पति-पत्नी बनने की खबर पूरे परिवार को देने के लिए फैमिली फेसबुक ग्रुप पर एक किस करते हुए तस्वीर पोस्ट कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया। माइकल और एंजेला ने यूटा में चचेरे भाई-बहनों की शादी को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए एक याचिका भी दायर की। 2020 में जेनेटिक जांच कराने के बाद उनका बेटा एरिक पैदा हुआ। हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही, 2021 में बेटे के जन्म के केवल 14 महीने बाद ही माइकल की मौत हो गई। माइकल कई सालों से ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे और यही उनके दुखद अंत की वजह बनी। माइकल की मौत के बाद एंजेला ने कहा कि वे अपनी प्रेम कहानी शेयर करके अपने दुख से निपट रही हैं। उन्होंने कहा, “यह जानकर सुकून मिलता है कि हमारी तरह और भी लोग हैं, जो अपने चचेरे भाई-बहन के प्यार में पड़ जाते हैं, जहां इसे स्वीकार नहीं किया जाता।”

Facebook



