शादी में आए गेस्ट से खाना खाने के लिए दुल्हन ने मांगे पैसे, 7300 प्रति प्लेट तय की दर
शादी में आए गेस्ट से खाना खाने के लिए दुल्हन ने मांगे पैसे, 7300 प्रति प्लेट तय की दर
bride asked money for food
नईदिल्ली। एक दुल्हन ने अपनी शादी में आए मेहमानों से खाना खाने के लिए पैसों की मांग कर दी। दरअसल, उसके और दूल्हे के पास रिसेप्शन (Wedding Reception) पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे। दुल्हन ने हर एक मेहमान से सात हजार रुपये की डिमांड की थी। इस बारे में दुल्हन की दोस्त ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है।
दरअसल, एक Reddit यूजर ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे उसकी दोस्त ने अपनी शादी के लिए मेहमानों से 7,300 रुपये मांगे थे, कपल का कहना था कि वे दोनों रिसेप्शन का खर्च वहन करने में असमर्थ थे।
read more: पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा
यूजर ने लिखा- “इंविटेशन पर दुल्हन ने कहा कि हम भोजन का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए प्रति व्यक्ति खाने की प्लेट 99 अमेरिकी डॉलर (7,300 रुपये) होगी।” साथ ही यूजर ने बताया कि शादी उनके घर से काफी दूर थी, वहां पहुंचने के लिए हमें करीब चार घंटे की ड्राइव करनी पड़ी। यानी कि ज्यादा पेट्रोल और ज्यादा समय दोनों ही खर्च हुए।
read more: दुष्कर्म के कारण गर्भवती हुई पीड़ित का अदालत में दावा, पुलिस भ्रूण के डीएनए परीक्षण के लिए नहीं उठा रही कदम
रेडिट यूजर के मुताबिक, शादी वाली जगह एक बॉक्स लगाया गया था, जिसपर गेस्ट से पैसे डालने की अपील लिखी थी, बॉक्स पर लिखा था- ‘गेस्ट कपल के हनीमून, बेहतर भविष्य और नए घर के लिए पैसे डाल सकते हैं।’
इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किये, एक यूजर ने कमेंट किया- वो ऐसी शादी के रिसेप्शन में नहीं जाएगा, भले ही उसका करीबी ही क्यों ना हो। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि जोड़े को ऐसा नहीं करना चाहिए। जबकि एक शख्स ने यह भी कहा शायद उनके पास वास्तव में पैसे न रहें हों।
घर पर बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाएं, देखिए आखिर प्रशासन ने क्यों कही ये बात

Facebook



