डोली पर बैठकर दुल्हन को ब्याहने पहुंचा दूल्हा, रास्ते में लोग करने लगे ऐसी हरकत, फटाक से वीडियो हुआ वायरल

The groom arrived to marry the bride sitting on a doli : शादी में दूल्हा डोली पर बैठकर शादी करने पहुंचा जिसके बाद वह वायरल हो गया।

डोली पर बैठकर दुल्हन को ब्याहने पहुंचा दूल्हा, रास्ते में लोग करने लगे ऐसी हरकत,  फटाक से वीडियो हुआ वायरल

Dulha-Dulhan Latest Video

Modified Date: March 14, 2023 / 07:01 pm IST
Published Date: March 14, 2023 7:01 pm IST

The groom arrived to marry the bride sitting on a doli : बाराबंकी। शादियों का सीजन चल रहा है। देश में कई प्रथाओं से दूल्हा और दुल्हन की शादी होती है। वहीं आज के समय में दूल्हा और दुल्हन नए नए तरीकों से शादी करते ​है जिसके बाद वह वायरल भी हो जाते है। आपने शादियों में देखा ही ​होगा की दूल्हा शादी करने लग्जरी कार या फिर घोड़े हाथियों पर सवार होकर जाते है। लेकिन आज की खबर में ऐसा कुछ नहीं है। यूपी के बारबंकी हुई शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

read more : पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर राज्यकर्मी हड़ताल पर… 

The groom arrived to marry the bride sitting on a doli : यूपी के बाराबंकी में हुई शादी में दूल्हा डोली पर बैठकर शादी करने पहुंचा जिसके बाद वह वायरल हो गया। शादी में जाने का अनोखा नजारा देख रास्ते भर बारात को रोककर लोग सेल्फी लेने लगे जिसके बाद यह खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई। गों ने इस दौरान फोटो खींचे और वीडियो बनाए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। मामला सिरौलीगौसपुर तहसील के खोखरपुर गांव का है।

 ⁠

read more : पेशाब कांड : रेलवे ने छीनी आरोपी TTE की नौकरी, रेलमंत्री ने ही दिया था कार्रवाई का सीधा आदेश

पुरानी परंपरा को किया उजागर

The groom arrived to marry the bride sitting on a doli : यहां के रहने वाले एक युवक ने कंधे पर डोली ले जाने की परंपरा को जीवंत करने का फैसला किया था। इसके बाद वह अपनी दुल्हनिया के लेने के लिए निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि डोली में बैठकर दूल्हा अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने पहुंचा है।

read more : 69000 शिक्षक भर्ती मामले में नया अपडेट आया सामने, सरकार ने दोबारा रिव्यू करने का आदेश

दूल्हे के साथ ली सेल्फी

दूल्हे के डोली में जाने की बात पता चलते ही उसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लगने लगी। यहीं नहीं, शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी डोली में ही कराई गई। दूल्हे को डोली में देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए। कई लोगों ने बीच रास्ते में दूल्हे के साथ सेल्फी ली।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years