प्यार के लिए इस जर्मन मॉडल ने छोड़ दी लग्जरी लाइफ, भारतीय लड़के से रचाई शादी, अब खेती-किसानी में भी बंटा रही है हाथ
This German model gave up luxury life for love, married an Indian boy : जूली और अर्जुन की शादी भी हिंदू रिती-रिवाजों के साथ हुई है
German model gave up luxury life for love
German model gave up luxury life for love; दिल्ली : कहते हैं कि प्यार किसे कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता। जब प्यार शादी में बदल जाए तो फिर जिंदगी हसीन हो जाती है। प्यार के बारे में बहुत सारी धारणाएं बनी हुई हैं कि प्यार अंधा होता है, देखकर किया जाता है, हो जाता है, प्यार पागलपन है। ऐसा कहा जाता है कि जब किसी को प्यार हो जाता है तो वह अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। कहते हैं कि प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, देश, संस्कृति नहीं देखता है। अक्सर हम सभी ने कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी, जो इस बात को बताती हैं कि मौजूदा समय में भी जीवन में सच्चा प्यार मौजूद है।
यह भी पढ़े : हॉकी विश्व कप में भारत के लिये सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगा आस्ट्रेलिया : अजीत पाल
जर्मन मॉडल जूली खेत में काम कर है काफी खुश
German model gave up luxury life for love; कहते हैं कि प्यार करने वालों के लिए सरहदें मायने नहीं रखती हैं। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी है जर्मन की खूबसूरत मॉडल जूली और भारत में रहने वाले अर्जुन की। जूली और अर्जुन की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। बता दें कि 15 साल की उम्र से जूली मॉडलिंग कर रही हैं. मॉडलिंग के लिए वो कई देशों में सफर भी कर चुकी है। लेकिन जूली ने अपने प्यार के लिए सब कुछ छोड़ कर भारत में रहने का फैसला किया।
यह भी पढ़े : FD Rates Hike: SBI के बाद अब इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, यहां जानें नई दरों की डिटेल्स
View this post on Instagram
लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़ खुश है जूली
German model gave up luxury life for love; अब जूली भारत में अपने पति के साथ रहती है और खेती करती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत मॉडल ने लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़, सादा जीवन बीता रही है। वही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खेत मे काम कर के जूली खुश है और अपने पति के साथ सुखद जीवन बिता रही है।
यह भी पढ़े : लेबनान में हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक की मौत
जूली ने अर्जुन के साथ हिन्दू रिती-रिवाजों से की थी शादी
German model gave up luxury life for love:भले ही जूली ने मॉडलिंग छोड़ दिया है। लेकिन उन्होंने अपना पैशन नहीं छोड़ा है। जूली मॉडल होने के साथ-साथ एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। जहां पर अब वो अपने फॉलोअर्स के लिए शानदार वीडियो शेयर करती है। जूली को कोई बार अर्जुन ने वापस चलने को कहा लेकिन जूली का भारत में दिल लग गया है। अब जूली शर्मा बना चुकी है और अपने पति और परिवार के साथ काफी खुश हैं. जूली और अर्जुन की शादी भी हिंदू रिती-रिवाजों के साथ हुई है।

Facebook



