किस किसको प्यार करूं जैसी कहानी! तीन दिन तेरे साथ तीन दिन मेरे साथ.. एक दिन ऑफ, दो पत्नियों के बीच बंट गया पति

किस किसको प्यार करूं जैसी कहानी! तीन दिन तेरे साथ तीन दिन मेरे साथ.. एक दिन ऑफ, दो पत्नियों के बीच बंट गया पति!Wives divided their husbands

किस किसको प्यार करूं जैसी कहानी! तीन दिन तेरे साथ तीन दिन मेरे साथ.. एक दिन ऑफ, दो पत्नियों के बीच बंट गया पति

Wives divided their husbands | Source : AI

Modified Date: February 16, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: February 16, 2025 6:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार के पूर्णिया जिले में एक अजीब और दिलचस्प मामला सामने आया है।
  • एक पति को उसकी दो पत्नियों के बीच बांट दिया गया है।
  • यह बंटवारा परिवार में मचे विवाद के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की दखल से हुआ है।

पूर्णिया। Wives divided their husbands: आपने जमीन, घर और पैसों का बंटवारा सुना होगा लेकिन क्या हो अगर पत्नी अपने पति का ही बंटवारा कर दे। बिहार के पूर्णिया जिले में एक अजीब और दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक पति को उसकी दो पत्नियों के बीच बांट दिया गया है। यह बंटवारा परिवार में मचे विवाद के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की दखल से हुआ है। अब पति को हर हफ्ते तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहना होगा, जबकि एक दिन की छुट्टी (वीकऑफ) भी मिलेगी। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

read more: Cleaning of Yamuna River in Delhi: वादे पूरे करने में जुट गई BJP.. यमुना नदी की सफाई करने में लगीं हाईटेक मशीने, LG ने दिया बड़ा बयान 

करीब सात साल पहले, एक शख्स ने बिना अपनी पहली पत्नी को बताए दूसरी शादी कर ली। इस घटना का पता जब पहली पत्नी को चला, तो वह शॉक हो गई और उसने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पति पर आरोप था कि उसने न केवल बिना तलाक के दूसरी शादी की बल्कि अपनी पहली पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी भी नहीं निभाई। पहली पत्नी ने इस बारे में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा से शिकायत की। एसपी ने मामले को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया।

 ⁠

दोनों पत्नियां हुई राजी

पति ने बताया कि जब वह पहली पत्नी के पास जाता है तो दूसरी पत्नी उसे धमकाती है। वह दोनों पत्नियों के बीच होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका था। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने अनोखा उपाय निकाला। उन्होंने पति को चार दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहने को कहा। इस पर दूसरी पत्नी ने आपत्ति जताई। इस पर खूब हंगामा हुआ। अंत में पति को दोनों पत्नियों के बीच तीन-तीन दिन के लिए बांट दिया गया। यानी पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहेगा। वहीं, बाकी एक दिन वह अपनी मर्जी से कहीं भी बिता सकता है। इसके अलावा पति को बच्चों की पढ़ाई और खाने-पीने के लिए हर महीने 4 हजार रुपये पहली पत्नी को देने का आदेश दिया गया। इस फैसले पर दोनों पत्नियां राजी हो गईं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years