Waitress serves drink to customer after mixing her own blood
Waitress serves drink to customer after mixing her own blood: आजकल रेस्टोरेंट्स में काफी अजीबोगरीब कॉन्सेप्ट्स लाए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया जाए। कहीं अजीबोगरीब डिशेज सर्व की जाती हैं तो कहीं रेस्टोरेंट्स के अंदर का डिजाइन अलग कर दिया जाता है। दिल्ली जैसे शहरों में कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जहां मूक-बधिर लोगों को नौकरी दी जाती है। एक तरह से देखा जाए तो ये कदम उनको मोटिवेट करने और रोजगार देने के लिए काफी अच्छा तरीका है।
आपको बता दें कि ऐसे ही अनोखा रेस्टोरेंट्स का नाम सामने आया है। जो जापान में है। वहां के एक कैफे ने भी अपने यहां ऐसे ही अलग कॉन्सेप्ट को लागू करने का सोचा पर लेकिन उनका दांव उल्टा ही पड़ गया। इसके बाद से कैफे का ये कदम गलती बनकर लोगों के सामने आ गया।
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान के सापोरो में एक कैफे है। इस कैफे में आने वाले लोग एक घंटे के 2 हजार रुपये चुकाकर ड्रिंक्स पी सकते हैं। लेकिन कैफे की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ही इसकी गलत बनी। कैफे के मालिकों ने तय किया कि वो कुछ अलग करने के लिए यहां दिमागी तौर पर अस्थिर और समस्याग्रस्त लड़कियों को ही नौकरी पर रखेंगी। उन्होंने लड़कियों को गोथ स्टाइल, यानी डरावने और डार्क रंग के कपड़े पहनाए जिसे पहनकर वो ड्रिंक्स सर्व करती थीं।
एक लड़की कॉन्सेप्ट में इतना खो गई कि वो खुद को वैंपायर या काला जादू करने वाली समझने लगी और उसने एक ग्राहक के ड्रिंक में खून मिला दिया। हैरानी की बात ये है कि उसने अपना ही खून उसकी शराब में मिलाया और उसे पीने के लिए दे दिया। कथित तौर पर ग्राहक ने उसे खुद ही ऐसा करने के लिए कहा था। जैसे ही इस बात का पता चला, कैफे के मालिकों ने लड़की को तुरंत ही नौकरी से निकाल दिया और उसके इस कृत को बॉर्डरलाइन आतंकवाद बताया।
Read more: खून से लथपथ मिली युवक की लाश, शरीर का ये अंग काटकर ले गए आरोपी
Waitress serves drink to customer after mixing her own blood: कैफे की सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी क्योंकि ये उनका ही आइडिया था कि वो दिमागी तौर पर अस्थिर लड़कियों को नौकरी दें, अब अगर उसने ऐसा कर दिया है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। डॉ. जेंटो किटाओ नाम के व्यक्ति ने जापानी मैग्जीन फ्लैश को बताया कि किसी और का खून पीना बेहद खतरनाक काम है क्योंकि ऐसा करने से एचआईवी, हेपटाइटिस-सी, एपटाइटिस-बी और कई अन्य तरह की बीमारियां फैल सकती हैं। कैफे ने रेस्टोरेंट को एक दिन के लिए बंद कर दिया जिसके बाद उन्होंने शराब के सारे ग्लास को नए से बदल दिया।