जब हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर भौचक्का रह गई पुलिस टीम

जब हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर भौचक्का रह गई पुलिस टीम

जब हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर भौचक्का रह गई पुलिस टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: June 7, 2020 1:44 pm IST

वैशाली। हाजीपुर में वैशाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने सोना लूट कांड के मामले में दो आदतन अपराधी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें दो महिलाएं भी हैं। अपराधियों के पास से 8 किलो सोना, 5 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने लूट के सोने को हैंडपंप से बरामद किया।

ये भी पढ़ें: 80 हजार खरब का बिजली बिल देख उपभोक्ता के उड़ गए होश, विभाग की सफाई- मामला संज…

बीते साल 23 नवंबर को नगर थाना के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा में दिनदहाड़े धावा बोलकर 51 किलो सोने की लूट हुई थी, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सोना लूटकांड के मुख्य सरगना धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र गोप और वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने लूटा गया सोना और अवैध हथियार बरामद भी बरामद कर लिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोई बिना अंडरवियर पहने उतरता है मैदान में, तो कोई पहनता है सड़े हुए…

पुलिस ने कुख्यात विजेंद्र शर्मा के घर में छापेमारी की तो हैंडपंप के भीतर छिपा कर रखा गया सोना बरामद किया, पुलिस ने इस दौरान चापाकल को उखाड़ दिया जहां से छिपा कर रखा गया सोना बरामद किया। वीरेंद्र शर्मा के भाई की पत्नी शांति देवी को भी गिरफ्तार किया गया, शांति देवी पर लूट का सामान छिपा कर रखने का आरोप है। मामले में महिला रिश्तेदार एमपी देवी को भी पकड़ा गया, जहां से भी पुलिस ने छिपा कर रखा गया सोना बरामद किया है। एसपी ने बताया कि इस दौरान दो पिस्टल, 10 गोली, 5 किलो गांजा, डेढ़ लाख नगद आदि भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें: एक ही IMEI नंबर पर एक्टिवेट हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन, एक पुलि…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com