पति की मौत का ऐसा सेलिब्रेशन करती दिखी पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट, यूजर्स देख रह गए दंग
Wife Celebrating Husband's Death: बिजनेसमैन की मौत के बाद उनकी पत्नी गीतांजलि ने ट्विटर पर अपने पति की याद में एक लेख लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने पति की मौत को दुख की बात नहीं बल्कि सेलिब्रेशन कहा है।
Wife Celebrating Husband's Death: Wife was seen celebrating 'celebration of husband's death', viral post on social media
Wife Celebrating Husband’s Death: परिवार में जब भी किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो सदस्य इस पर दुख जतातें है। कई सालों तक उनकी यादें को भूला महीं पाते, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसी महिला वायरल हो रही है, जिसे अपने पति की मौत का कोई गम नहीं बल्कि वो इसे सेलिब्रेट कर रही है। ये सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ये सच है।
अब ऐसे कमेंट्स करने वालों की खैर नहीं, इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने दी ये बड़ी चेतावनी
पति की याद में लिखा लेख
विक्रम किर्लोस्कर नाम के बिजनेसमैन की मौत के बाद उनकी पत्नी गीतांजलि ने ट्विटर पर अपने पति की याद में एक लेख लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने पति की मौत को दुख की बात नहीं बल्कि सेलिब्रेशन कहा है। किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर की मौत 64 साल की उम्र में नवंबर में हो गई थी। जिसके बाद उनकी पत्नी ने उनके लिए एक प्रशंसा भाषण लिखा, जो इन दिनों चर्चा में है।
Beautifully written eulogy. Makes one reflect on the mark we leave on others that lasts way beyond our lifetime. pic.twitter.com/cTTPy2LEKl
— Prakash Mallya (@PrakashMallya) December 26, 2022
मौत को सकारात्मकता से जोड़ा
बिजनेसमैन की पत्नी गीतांजलि ने एक प्रशंसा भाषण लिखते हुए अपने पति की मौत को दुख का क्षण नहीं बनाते हुए इसे खुशियों और सकारात्मकता से जोड़ा है। उन्होंने इसमें लिखा है- ‘मैंने अपने पति के लिए रोना छोड़ दिया है। मैं उन्हें दुख और नकारात्मकता से नहीं याद करना चाहती हूं, वरना वो स्वर्ग में रहकर खुश नहीं होंगे। दर्द गहरा है, लेकिन कोई भी दर्द सेलिब्रेशन से राहत पा सकते हैं।’ इस लेख को @PrakashMallya नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है।
पीरियड ब्लड का उपयोग कर ऐसे अजीबोगरीब काम करती है ये महिला, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
बता दें कि इस पोस्ट को बहुत से लोगों ने रिट्वीट किया है और कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने लिखा है -‘इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया। मैंने इसी महीने अपनी मां को खोया है मैं तब से दूखी हूं। इसे पढ़ने के बाद इससे बाहर निकलने के लिए मुझे उम्मीद मिली है।’ कई यूज़र्स ने ये बात मानी है कि इस पोस्ट के ज़रिये सकारात्मकता और ज़िंदगी में आगे बढ़ने का एटीट्यूड मिल रहा है। आमतौर पर लोग मौत को जहां ज़िंदगी के अंत और निराशा से जोड़ते हैं वहीं इस पोस्ट के ज़रिये उन्हें उम्मीद मिल रही है।

Facebook


