‘पिंक कलर’ से प्रेम महिला को पड़ा भारी, घर का दरवाजा रंगने पर 19 लाख का जुर्माना!

Woman fined Rs 19 lakh for painting door with pink color 'पिंक कलर' से प्रेम महिला को पड़ा भारी, घर का दरवाजा रंगने पर 19 लाख का जुर्माना!

‘पिंक कलर’ से प्रेम महिला को पड़ा भारी, घर का दरवाजा रंगने पर 19 लाख का जुर्माना!

fined Rs 19 lakh for painting door with pink color

Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 31, 2022 5:36 pm IST

fined Rs 19 lakh for painting door with pink color: एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने अपने पसंदीदा कलर का उपयोग करने के बावजुद उसे लाखों का जुर्माना देना पड़ा। हर इंसान को ये हक है कि वो अपने हिसाब से अपना घर बना सकता है। उसका रंग-रोगन करने से पहले उन्हें किसी की इज़ाजत लेने की ज़रूरत नहीं होती है। चटख से चटख और फीके से फीके रंग में लोग घर की दीवारें और दरवाज़े रंगवाते हैं। लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया। ऐसा करने से एक ​महिला पर भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया गया।

Read more: Aamna Sharif: पूल किनारे दिखा एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज 

बता दें कि मिरांडा डिक्सन नाम की महिला ने अपने घर का बाहरी दरवाज़ा अपने पसंदीदा गुलाबी रंग में रंगवा लिया, इसके बदले उन्हें 19 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ रहा है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? तो चलिए हम आपको इसके पीछे की दिलचस्प वजह बताते हैं, जो आपको भी हैरान कर देगी।

 ⁠

महिला ने कर दी ये ‘गलती’
fined Rs 19 lakh for painting door with pink color: किसी दरवाज़े की कीमत कितनी हो सकती है? कितनी भी ज्यादा हो, कम से कम 19 लाख रुपये तो नहीं ही होगी, लेकिन 48 साल की मिरांडा डिक्सन के साथ ऐसा ही हुआ है। एडिनबर्ग के न्यूटाउन में रहने वाली मिरांडा पर अपने जॉर्जियन फ्रंट डोर को गुलाबी रंग में रंगने के लिए £20,000 यानि भारतीय मुद्रा में 19 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा है। मिरांडा को ये घर अपने माता-पिता से विरासत के तौर पर साल 2019 में मिला था, जिसका रेनोवेशन उन्होंने कराया है। मिरांडा पर ये जुर्माना Edinburgh City Council की ओर से लगाया गया है।

Read more: लव-सेक्स और धोखा: बॉयफ्रेंड के चक्कर में पति को छोड़ा, संबंध बनाने के बाद उसने भी की बेवफाई 

जानें आखिर क्यों लगा लाखों रुपये का जुर्माना?
fined Rs 19 lakh for painting door with pink color: दरअसल मिरांडा के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उसने ऐतिहासिक चीज़ को वैसा नहीं रखा। मिरांडा का कहना है कि उसके खिलाफ लगाया गया चार्ज जाना-बूझा है। काउंसिल की ओर से उन्हें दरवाज़े को फिर से गहरे और म्यूट कलर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार न्यूटाउन को वर्ल्ड हेरिटेज कंजर्वेशन एरिया में साल 1995 में रखा गया है। वहीं मिरांडा ने अपने घर से थोड़ी दूरी पर मौजूद ब्राइट कलर के दरवाज़ों के सामने अपनी पिक्चर्स पोस्ट की हैं, ताकि वो दिखा सकें कि सिर्फ उनके ही घर का दरवाज़ा अलग रंग में नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में