‘मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उन्हें नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है…’ अजीबोगरीब है इस कपल की कहानी
Boyfriend gave birth to a child: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है...' 'My boyfriend gave birth to a child, he did not know he was pregnant...' The story of this couple is strange
Woman's boyfriend gave birth to a child
Boyfriend gave birth to a child: एक ट्रांसजेंडर महिला ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। महिला ने दावा किया है कि उसके बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया है। प्रेग्नेंसी से अनजान ये कपल पैरेंट बनकर काफी खुश है। बता दे कि इस कपल की बातचीत ऑनलाइन शुरू हुई थी। यहीं से इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया।
बॉयफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म
Boyfriend gave birth to a child: दरअसल, अमेरिका में रहने वाले इस कपल की मुलाकात चार साल पहले हुई थी। 27 साल के नीनो और 22 साल की गर्लफ्रेंड जोसलिन, ट्रांसजेंडर कपल हैं। महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि उसके बॉयफ्रेंड के पेट में अचानक से दर्द होने लगा। प्रेग्नेंसी से बिल्कुल अनजान इस शख्स ने बाथरूम में एक बच्चे को जन्म दिया। जोसलिन से मिलने के बाद नीनो पुरुष से महिला में परिवर्तित हो गए थे।
क्या मेनोपॉज के कारण महिलाओं को हो सकता है अल्जाइमर? रिसर्च में हुआ चौकाने वाला खुलासा
हॉरमोंस थेरेपी का इस्तेमाल कर किया जेंडर चेंज
Boyfriend gave birth to a child: कपल पैरेंट बनने के लिए काफी उत्सुक थे, इस दौरान नीनो ने एक बेटे को जन्म दिया। दोनों पैरेंट बनने के बाद काफी खुश हैं। नीनो ने जब बच्चे को जन्म दिया तो उसे यकीन ही नहीं हो रहा था। उसे लगा कि उसकी आंत बाहर आ रही है जबकि वो बच्चे के पैर थे। आपको बता दें कि जेंडर बदलने के लिए हॉरमोंस थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्रांस कपल का कहना है कि लोग उन्हें उनके रिश्ते के लिए जज करते हैं और चिढ़ाते हैं। नीनो का कहना है कि जब वो 18 साल के थे जब उन्हें पता चला कि वो एक ट्रांसजेंडर हैं, वहीं जोसलिन को युवावस्था में इस बात का अहसास हुआ था।

Facebook



