नई दिल्ली : Women and Man Teacher Started Dance सोशल मीडिया एक वीडियो इन दिनों ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला और पुरूष जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक स्कूल का वीडियो है। इसमें अंग्रेजी पढ़ाने वाली महिला टीचर सबसे पहले डांस शुरू करती है। इसके बाद इंग्लिश टीचर को डांस करता देख मैथ्स के सर को ऐसा जोश चढ़ता है कि वे बड़े ही फनी अंदाज में डांस करते हुए स्टेज के बीच में पहुंच जाते हैं।
Read More : मेरे ही बेडरूम में रोज दोस्त के साथ सोती है मेरी पत्नी, राज खुलते ही पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
Women and Man Teacher Started Dance इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल भी उन्हें रोकने आती है, लेकिन जब वो देखती है कि मैथ्स वाले सर तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे तो वह खुद अपना माथा पकड़कर वहां से चली जाती है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘इंग्लिश टीचर को देखकर मैथ्स वाले सर’। सोशल मीडिया यूजर्स की भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैथ्स के टीचर ने शो चुरा लिया’। तो एक अन्य ने लिखा है, ‘3 सेकंड का उनका ऑब्जरवेशन कमाल का था’। एक और लिखते हैं, ‘अरे भाई प्रिंसिपल भी नहीं रोक पाई’। इस तरह से लोग इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।