CG Weather Update/Image Creator: IBC24 file photo
CG Weather Update: रायपुर। मई महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो बीते कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है इससे गर्मी से राहत बनी हुई है। दिन में तेज गर्मी तो वहीं शाम होते ही बादल छाने लगते हैं। कहीं तेज आंधी तो कहीं झमाजम बारिश होने से फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। ऐसे में बात करें आज के मौसम की तो आज फिर मौसम करवट लेगा।
प्रदेश के कुछ स्थानों में आज अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना बनी हुई है। रायपुर में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। वहीं 2 से 3 दिनों बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।