CG Weather Update: Continuous increase in temperature

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में ठंड का असर कम, तापमान में बढ़ोतरी जारी

छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, ठंड का असर कम,...CG Weather Update: Continuous increase in temperature in Chhattisgarh, heat

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में ठंड का असर कम, तापमान में बढ़ोतरी जारी

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: February 1, 2025 / 09:52 am IST
Published Date: February 1, 2025 9:52 am IST

रायपुर : CG Weather Update : प्रदेश में ठंड का असर अब लगातार कम हो रहा है। उत्तर से आने वाली हवाओं के थमने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को बालोद सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, हालांकि रात का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी रायपुर में भी दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

Read More : Dhamtari Mayor Election 2025: इस निगम में नहीं होगा कांग्रेस का कोई उम्मीदवार, डमी कैंडिडेट का नामांकन हुआ निर्दलीय, अब चुनावी मैदान में सिर्फ 8 उम्मीदवार

CG Weather Update : शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक था। अंबिकापुर में भी अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। दिन में तेज धूप रहेगी, जिससे गर्मी का अहसास बढ़ेगा, और रात का तापमान भी सामान्य से अधिक बना रहेगा।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।