CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई गर्मी, तापमान में भारी बढ़ोतरी, गायब हुई ठंड, जानें अपने जिले का हाल
छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई गर्मी, तापमान में भारी बढ़ोतरी..CG Weather Update: Summer has started in Chhattisgarh, huge increase in temperature
CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर : CG Weather Update : फरवरी के पहले हफ्ते में ही छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपनी तेज़ी दिखानी शुरू कर दी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, और मौसम विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी का असर पिछले सालों से अधिक हो सकता है। रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है।
राज्य के विभिन्न जिलों का तापमान
- रायपुर: राजधानी में दिन का तापमान बढ़कर सामान्य से 5-6 डिग्री ज्यादा रहा।
- माना इलाके: यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- बिलासपुर: इस जिले में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी अधिक है।
- बलरामपुर: इस जिले में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CG Weather Update : मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार, इस साल छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तुलना में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में हर साल थोड़ी-थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है। इस बार भी तापमान का रिकॉर्ड टूटने की आशंका है। फरवरी की शुरुआत में ही जिस प्रकार गर्मी बढ़ी है, वह आने वाले महीनों में और अधिक भीषण गर्मी की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में, आने वाले दिनों में अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Facebook



