CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में घर से निकलना होगा मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने लोगों को हैरान करने वाली चेतावनी जारी की है।
- मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
- मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ठंड में कमी आई है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद से एक बार फिर ठंड में कमी आ गई है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को हैरान करने वाली चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना
CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, और सूरजपुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर
CG Weather Update Today: पिछले 24 घंटों में, अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जिससे यह छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा इलाका बन गया। राज्य की राजधानी रायपुर में आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है। तापमान 16°C से 30°C के बीच रहने की संभावना है, सुबह और रात में हल्की ठंड और दोपहर में तेज़ धूप रहेगी। कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का पैटर्न संतुलित है-न ज़्यादा ठंडा और न ज़्यादा गर्म। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में राज्य धीरे-धीरे ज़्यादा सर्द सर्दियों की ओर बढ़ रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Chhattisgarh Twin Tunnel Video: छग के पहले ट्वीन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, सामने आया ब्लास्ट का वीडियो, जानें कहाँ चल रहा है निर्माण
- Raipur Crime News: एक आंख वाले युवक ने AIIMS के क्लर्क के साथ कर दी ऐसी हरकत, देखते रहे लोग, मदद के लिए आगे नहीं आया कोई
- Aaj Ka Rashifal: आज से किसका शुरू होगा शुभ समय, किसकी किस्मत का खुलेगा ताला, एक क्लिक में जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Facebook



