Chhattisgarh Weather Update Today: प्रदेश में तांडव मचाएगी ठंड, अगले तीन दिनों तक चलेगी शीतलहर, किस जिले में कैसा रहेगा मौसम, जानें यहां
Chhattisgarh Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
Chhattisgarh Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रायपुर में सुबह से घना कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके ठंड पड़ रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है (Chhattisgarh Weather Update Today)। अंबिकापुर समेत कई इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में बुधवार को सुबह 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना जताई है।
पेंड्रा और अमरकंटक में पड़ रही कड़ाके की ठंड (chhattisgarh weather report today)
बात करें पेंड्रा की तो पेंड्रा और अमरकंटक इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पेंड्रा और अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जहां कई जगहों पर ओस की बूंदें जम गईं, अमरकंटक में खेतों और छतों पर सफेद चादर नजर आ रही है। शीतलहर से बाजार सन्नाटे में हैं, लोग अलाव जलाकर और ऊनी कपड़ों से खुद को बचाने को मजबूर नजर आ रहे है।
राजधानी समेत अन्य इलाकों में कैसा रहा मौसम (weather report today)
प्रदेश की राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में सुबह 11 बजे तक दृश्यनीयता प्रभावित रही। मंगलवार को राज्य के सबसे ठंडे इलाके में अंबिकापुर को पीछे छोड़कर पेंड्रा आगे निकल गया। पेंड्रा और अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अंबिकापुर जिले में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर के न्यूनतम तापमान में एक से 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Delhi Bulldozer Action: राजधानी में आधी रात 17 बुलडोजर के साथ एक्शन! फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण ढहाया, पथराव के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण
aaj ka panchang: आज कौनसा मुहूर्त है शुभ और कौनसा अशुभ, एक क्लिक में 7 जनवरी 2026 के पंचांग से जानें सब-कुछ - JNU Delhi Protest: ‘शरजील इमाम की औलादों के इरादे कुचल देंगे’, जेएनयू नारेबाजी पर भड़के मुख्यमंत्री, सियासी गलियारों में मचा घमासान

Facebook


