CG Weather Update Today: नए साल का मजा किरकिरा करेगी ठंड, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today:
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- रायपुर समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां कोहरा छाए रहने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
CG Weather Update Today: रायपुर: दिसंबर महीने की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां कोहरा छाए रहने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पाकेट में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
इस जिले में तापमान 5 डिग्री के नीचे
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विंभाग के अनुसरार प्रदेश का मौसम फिलाहल शुष्क रहेगा। प्रदेश का सबसे अधिक ठंडा जिला अंबिकापुर रहा और सबसे ज्यादा गर्म जिला राजनंदगांव रहा, जिसका तापमान लगभग 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा।
यह जिला रहा सबसे गर्म
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। प्रदेश में सबसे अधीक तापमान राजनांदगाव जिले में रहा। जिसका तापमान 28 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.8 डिग्री दर्ज किया। वहीं दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर शीतलहर भी चली है। पेंड्रारोड और अंबिकापुर जैसे क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Bhopal Chinese Manja Ban: राजधानी में चाइनीज़ मांझे पर बैन, पुलिस ने जारी किया सख्त आदेश, पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई, जान लें क्या है नए नियम
- Laborer murdered in Kerala: गृहग्राम पहुंचा रामनारायण बघेल का शव.. आज होगा अंतिम संस्कार, केरल में हुई थी दलित मजदूर की पीट-पीटकर हत्या..
- Chhattisgarh Bandh News Today: आज बंद है पूरा छत्तीसगढ़, सुनसान पड़ी है सड़कें, क्या मिलेगा क्या नहीं जानें यहां

Facebook



