CG Weather Update Today: आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, किन जिलों में चलेगी शीतलहर, घर से निकलने से पहले जान ले ताजा अपडेट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने शीतलहर चलने का अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:56 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 07:57 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
  • राजधानी रायपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लगातार चल रही तेज और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 13 दिसंबर को प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

लोग ले रहे अलाव का सहारा

CG Weather Update Today:  आपको बता दें कि आमतौर पर इतनी गिरावट 15 दिसंबर के बाद आती थी, लेकिन इस साल दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड ने कंपकंपी बढ़ा दी है। शहर में सुबह-सुबह शीतलहर के साथ कोहरा और ओस की चादर सड़कों पर दिखाई देती है। फिलहाल बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, जबकि कई इलाकों में लोग खुद अलाव जला रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-