Weather Update News
नई दिल्ली: Weather Update News साल 2025 के मानसून में अच्छा बारिश हुई है। मानसून (Monsoon) के दौरान कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश देखने को मिली। जिसके बाद अब शीतलहर का दौर जारी है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लेकिन दूसरी ओरी कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में 15, 16 और 17 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
हिमाचल प्रदेश में ठंड के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 15, 16 और 17 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून के सीज़न में जोरदार बारिश देखने को मिली।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश भी 15 से 17 दिसंबर तक जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि मानसून के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके जाने के बाद बारिश का सिलसिला जारी है।