MP Weather Update Today: प्रदेश के 16 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, जाने कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

MP Weather Update Today: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 08:27 AM IST

MP Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तेज बारिश होने के आसार है।
  • मौसम विभाग ने नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

भोपाल: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Vimlendra Pratap Mohan Mishra Passed Away: अयोध्या के राजा विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

एमपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

MP Weather Update Today:  मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी समेत 16 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तेज बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर मुरैना शिवपुरी गुना अनूपपुर मालवा सिंगरौली सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Kolkata Crime News: भाजपा नेता की हत्या, आरोपियों ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 

प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश

MP Weather Update Today:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना आवश्यक कार्य के घर से ना निकले।