अगले 24 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

MP Weather update एमपी में कई वेदर सिस्टम सक्रिय, मानसून का प्रभाव, 17 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट,

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 05:15 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 05:15 PM IST

MP Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का प्रभाव बरकरार है, जिसके चलते दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए एमपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 7 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

MP Weather update: वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस वक्त पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। जो तीन से चार दिन तक चल सकता है, 5 अगस्त से एक बार फिर से मध्य और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

MP Weather update: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात होगा जिसमें सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा।

MP Weather update: इन 10 जिलों में भारी बारिश होगी जिसमें अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़।

MP Weather update: इन 35 जिलों में हल्की बारिश होगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी।

MP Weather update: MP में सामान्य से 5% बारिश ज्यादा मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 5% ज्यादा बारिश हुई है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 7% कम और पश्चिमी हिस्से में 17% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- “दिग्विजय सिंह के चश्में का नंबर खराब, बदलवाने की है जरूरत” केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

ये भी पढ़ें- महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें