Holi Weather Update| Photo Credit: IBC24 File Photo
Holi Weather Update: नई दिल्ली। देश के लगभग कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। कहीं तापमान में उतार-चढ़ाव तो कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में बात करें अगले दो दिन खास तौर पर होली के दिन के मौसम की तो 14 मार्च को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में गर्मी के बाद अब बारिश के आसार जताया हैं। वहीं, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसमी तंत्र में बदलाव होने से ऐसा हो रहा है।
दिल्ली और NCR में बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में 13, 14 और 15 मार्च को बारिश हो सकती है, जिसमें होली के दिन हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव हो सकता है। पश्चिमी यूपी में 13 मार्च से बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 14 और 15 मार्च को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी
इधर, राजस्थान में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है। बाड़मेर और जालोर जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. बाड़मेर में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.7 डिग्री ज्यादा है। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है, जिससे मौसम कुछ ठंडा हो सकता है।