Weather Update News
नई दिल्ली: Weather Update News साल 2025 में मानसून का सीजन शानदार रहा है। देशभर के लगभग सभी राज्यों में शानदार बारिश देखने को मिली है। कई राज्यों में तो बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गए। जिसके बाद अब कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि कई हिस्सों में अलग 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से चक्रवाती तूफान सेन्यार एक्टिव होने वाला है। जिससे मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गरजने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं और धूल भरी आंधी चलने का भी अलर्ट है।
चक्रवाती तूफान सेन्यार के एक्टिव होने से देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी मौसम ने करवट ले ली है। ऐसे में अंडमान-निकोबार, यनम, रायलसीमा, लक्षद्वीप और माहे में अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश का आसार बना हुआ है। इस दौरान बिजली गरजने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है।