Madhya Pradesh Weather Update/Image Credit: IBC24 File
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल, उज्जैन समेत 18 जिलों में खूब पानी गिरा है। मौसम विभाग ने एमपी में अगले चार दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक, भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम अस्थिर रहने की संभावना जताई गई है।
मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट
दरअसल, ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। एमपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, पार्ढुना एवं राजगढ़ में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को इन जिलों में हुई भारी बारिश
बीते 24 जून को राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभागों के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। कराहल में 122.6 मिमी, कोलारस में 115.0 मिमी, श्योपुर में 94.2 मिमी, बड़ौदा, बिलासपुर और छिंदवाड़ा सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।